Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Major accident during Durga immersion: Bolero crushes procession, 25 injured, 8 serious, 2 dead
{"_id":"68df7d790a715095ae0676cf","slug":"major-accident-during-durga-immersion-bolero-crushes-procession-25-injured-8-serious-2-dead-panna-news-c-1-1-noi1433-3475819-2025-10-03","type":"video","status":"publish","title_hn":"Panna News: दुर्गा विसर्जन में बड़ा हादसा; तेज रफ्तार बोलेरो जुलूस में घुसी, दो की मौत, 25 घायलों में आठ गंभीर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Panna News: दुर्गा विसर्जन में बड़ा हादसा; तेज रफ्तार बोलेरो जुलूस में घुसी, दो की मौत, 25 घायलों में आठ गंभीर
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पन्ना Published by: पन्ना ब्यूरो Updated Fri, 03 Oct 2025 04:13 PM IST
Link Copied
पन्ना जिले में दशहरा पर्व पर दुर्गा विसर्जन के दौरान गुरुवार शाम बड़ा हादसा हो गया। पवई थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहंद्रा मार्ग पर खमरिया मोड़ के पास विसर्जन जुलूस में अचानक तेज रफ्तार बोलेरो घुस गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 25 श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से आठ की हालत नाजुक बताई जा रही है।
ग्राम खमरिया में दशहरा पर्व पर परंपरा के अनुसार ग्रामीण शाम के समय दुर्गा मां की प्रतिमा लेकर तालाब की ओर विसर्जन के लिए रवाना हुए थे। लगभग सात बजे जैसे ही जुलूस खमरिया मोड़ पर पहुंचा, पवई की ओर से आ रही बोलेरो कार ने पहले सड़क पर चल रहे मोटरसाइकिल सवारों को टक्कर मारी और फिर सीधे भीड़ में घुस गई। हादसा इतना अचानक हुआ कि लोग संभल ही नहीं पाए। चीख-पुकार और भगदड़ मच गई।
घायल तुरंत अस्पताल पहुंचे
घटना के तुरंत बाद स्थानीय ग्रामीणों ने घायलों को पवई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल आठ लोगों को कटनी रेफर किया, जबकि अन्य घायलों को पन्ना जिला अस्पताल भेजा गया। बताया जा रहा है कि कई घायल अब भी जीवन-मृत्यु से जूझ रहे हैं।
प्रशासन और जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे
सूचना मिलते ही पन्ना पुलिस अधीक्षक दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। वहीं पवई विधायक प्रह्लाद लोधी भी रात में पवई अस्पताल पहुंचे और घायलों से मुलाकात की। उन्होंने घायलों के बेहतर इलाज के लिए कटनी व पन्ना जिला प्रशासन से समन्वय कर विशेष इंतजाम कराने की बात कही।
ड्राइवर हिरासत में
घटना के बाद बोलेरो चालक को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने वाहन जब्त कर लिया है और चालक से पूछताछ जारी है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हादसा लापरवाही से हुआ या चालक नशे की हालत में था। हादसे के बाद गांव और आसपास के इलाकों में गुस्सा और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि विसर्जन जैसे बड़े आयोजनों में प्रशासन को ट्रैफिक व्यवस्था पहले से करनी चाहिए थी। यदि समय रहते व्यवस्था होती तो यह हादसा टाला जा सकता था।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।