भारत सरकार ने अग्निपथ योजना के माध्यम से देश के बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ने और उन्हें सशक्त बनाने के उद्देश्य से वर्ष 2022 में अग्निपथ योजना की शुरुआत की है। इसमें शामिल होने वाले युवाओं को अग्निवीर के नाम से जाना जाता है।
ऐसे में राजगढ़ जिले की नरसिंहगढ़ तहसील के अंतर्गत आने वाल गांव जमुनिया जोहार के अनुराग गोलिया का चयन वर्ष 2024 में अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर के लिए हुआ था। इसके बाद अनुराग को सैन्य प्रशिक्षण के लिए प्रशिक्षण अकादमी जबलपुर में बुलाया गया, जहां उन्होंने लगभग 7 महीने 7 दिन की ट्रेनिंग पूरी की। प्रशिक्षण पूरा करने के बाद अनुराग ने एक ट्रेंड सैनिक के रूप में राजगढ़ जिले की धरा में प्रवेश किया, जहां उनका पलक पांवड़े बिछाकर पहले से इंतेज़ार कर रहे उनके समाजजन और ग्रामीणों ने फूल माला पहनाकर और मिठाई बाटकर उनका स्वागत किया।
ये भी पढ़ें- सड़क किनारे पेशाब करने से मना करने पर युवक की हत्या, लोगों ने लाश रखकर किया प्रदर्शन
गांव पहुंचते ही अग्निवीर अनुराग ने एक ट्रेंड फौजी की स्टाइल में अपने माता पिता को सैल्यूट किया और अपने सर की टोपी अपने पिता को पहनाई। इसे देखकर गांव के लोग थोड़ा भावुक भी नजर आए और उन्होंने अनुराग और उनके माता पिता के लिए तालियां भी बजाईं। राजगढ़ निवास करने वाले अनुराग के मौसा जी एडवोकेट नारायण सिंह वर्मा कहते हैं कि अनुराग ने 1 नवंबर 2024 से 5 जून 2025 तक ट्रेनिंग की है। अनुराग की पहली पोस्टिंग हरियाणा प्रदेश के हिसार जिले में हुई है और उसे 21 जून 2025 को वहां ज्वाइन करना है। अनुराग के परिवार में उसका एक बड़ा भाई और माता पिता हैं, जो गांव में ही खेती किसानी का कार्य करते हैं। हमारी कम्युनिटी के लोगों के अंदर भी पढ़ाई लिखाई के साथ साथ देश की सेवा करने में भी दिलचस्पी बढ़ी है, क्योंकि हाल ही में लगभग 20 युवा अग्निवीर बने हैं।
Next Article
Followed