मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के जीरापुर थाना क्षेत्र में सोमवार को हुई एक युवक की हत्या के विरोध में मंगलवार को समाजजनों ने जीरापुर में चक्काजाम कर दिया, जिसमें उनकी मांग थी कि आरोपियों को 24 घंटे में गिरफ्तार करके उनके अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चलाया जाए, जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने उन्हें 48 घंटे में समस्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
जानकारी के मुताबिक, सोमवार को फाइनेंस कंपनी में कलेक्शन से संबंधित कार्य देखने वाले हरिओम की जीरापुर में चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई, जिसमें आरोपी दिनेश दांगी और उसके दो साथियों के नाम सामने आए। हत्याकांड के पश्चात पुलिस ने दिनेश दांगी और उसके दो साथियों के विरुद्ध हत्या का प्रकरण दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश तेजी से शुरू की है। वहीं, मंगलवार को हत्याकांड से नाराज समाजजन जीरापुर नगर में एकत्रित हुए और जमकर चक्काजाम करने के साथ विरोध प्रदर्शन किया गया।
दरअसल, जीरापुर में सोमवार शाम दो युवकों पर दिनेश दांगी और उसके दो अन्य साथियों ने चाकू से हमला कर दिया था, जिसमें एक युवक हरिओम सोधिंया की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं, दूसरा युवक ईश्वर घायल हो गया था, जिसका इलाज चल रहा है। मृतक युवक का मंगलवार को पोस्टमॉर्टम होने के बाद उसका शव परिजनों को सौंपा गया, जिसका अंतिम संस्कार पोलाखेड़ा गांव में किया गया।
अंतिम संस्कार के बाद सोधिंया समाज के लोगों में गुस्सा फूट पड़ा और जीरापुर के इंदर चौराहे पर चक्का जाम कर दिया, जो करीब ढाई घंटे तक चला और रोड जाम होने के कारण रोड की दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई। प्रशासन के तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे और बार-बार समझाने के बाद 48 घंटे में आरोपियों को गिरफ्तार करने व आरोपियों का अवैध अतिक्रमण तोड़ने के आश्वासन के बाद जाम खोला गया। वहीं, सुरक्षा की दृष्टि से भारी संख्या में पुलिस बल नगर में तैनात किया गया है।