{"_id":"675811ebeea59187b8002e94","slug":"leopard-seen-on-the-way-to-qila-kothi-in-chanderi-video-viral-on-social-media-ashoknagar-news-c-1-1-noi1226-2402076-2024-12-10","type":"video","status":"publish","title_hn":"Ashoknagar News: चंदेरी में किला कोठी के रास्ते पर नजर आया तेंदुआ, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ashoknagar News: चंदेरी में किला कोठी के रास्ते पर नजर आया तेंदुआ, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, अशोकनगर Published by: अमर उजाला ब्यूरो Updated Tue, 10 Dec 2024 04:15 PM IST
अशोकनगर जिले के चंदेरी में स्थित किला कोठी के रास्ते पर तेंदुआ नजर आने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसके बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। हालांकि, इसकी प्रशासनिक अधिकारियों ने पुष्टि नहीं की है।
आपको बता दें कि मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिले में स्थित चंदेरी के किला कोठी के रास्ते पर तेंदुआ नजर आने के बाद स्थानीय रहवासियों को सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है। क्योंकि जंगल से भटक कर शहरी क्षेत्र में पहुंचा तेंदुआ मौका लगते ही किसी पर भी हमला कर सकता है। हालांकि, यह भी बताया जा रहा है कि यहां अक्सर तेंदुआ देखे जाते हैं। ऐसे में एक बार फिर से तेंदुआ नजर आने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बता दें, चंदेरी मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिले की पर्यटन नगरियों में से एक है। जहां पर्यटकों का जमावड़ा लगातार लगा ही रहता है और यहां फिल्मों की शूटिंग भी चलती रहती है। ऐसे में तेंदुआ के यह वायरल वीडियो सामने आने के बाद आसपास के रहवासियों से एहतियात बरतने की अपील की जा रही है।
गौरतलब है कि चंदेरी में कई प्रसिद्ध स्थल हैं। जहां प्रदेश के अलग-अलग हिस्से से सैलानी पहुंचकर आनंद लेते हैं। लेकिन वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा तेंदुआ कुछ देर तक सड़क किनारे रेलिंग के पीछे बैठा रहा। लेकिन वाहन की लाइट उसके ऊपर पढ़ने की वजह से वह झाड़ियों में छुप गया, जिस स्थान पर तेंदुआ दिखाई दिया है। उसी रास्ते से किला कोठी तक पहुंचते हैं। ठीक उसी से लगा हुआ झाड़ियों का इलाका है। उसके दूसरी ओर सिंहपुर घाटी का रास्ता है, जहां इन दोनों ही रास्तों से आने जाने वाले लोगों को तेंदुआ दिखाई देने के बाद जाने में लोग डर रहे हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।