Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
The villagers reached police station against person who made serious allegations on Rajgarh police
{"_id":"675107a3e41e9a739702d466","slug":"the-villagers-reached-the-police-station-against-the-person-who-released-a-video-and-made-serious-allegations-against-the-rajgarh-police-where-has-he-spread-unrest-in-the-village-rajgarh-news-c-1-1-noi1226-2384924-2024-12-05","type":"video","status":"publish","title_hn":"MP News: वीडियो जारी कर युवक ने राजगढ़ पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए, अब उसी के खिलाफ थाने पहुंचे लोग, जानें मामला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: वीडियो जारी कर युवक ने राजगढ़ पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए, अब उसी के खिलाफ थाने पहुंचे लोग, जानें मामला
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, राजगढ़ Published by: राजगढ़ ब्यूरो Updated Thu, 05 Dec 2024 07:42 AM IST
राजगढ़ जिले की बोड़ा पुलिस पर बोड़ा थाना क्षेत्र के एक दलित युवक दीपक मालवीय ने बीते दिनों गंभीर आरोप लगाए थे। पुलिस ने इन आरोपों को निराधार बताया था। इधर, बुधवार को युवक और उसके आसपास के गांव के कुछ ग्रामीण थाने पहुंच गए और झूठा वीडियो जारी कर अशांति फैलाने वाले दीपक मालवीय के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की।
बता दें कि बीते दिनों सोशल मीडिया पर दीपक मालवीय का एक वीडियो एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर वायरल हुआ था, जिसमें वह बोड़ा थाना पुलिस पर मारपीट, पेशाब करने और गुप्तांग में पेट्रोल डालने के आरोप लगा रहा था। इस वीडियो को नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार ने भी साझा कर राजगढ़ पुलिस पर सवाल खड़े किए थे। वायरल वीडियो के बाद नरसिंहगढ़ एसडीओपी उपेंद्र सिंह भाटी ने उक्त आरोपों का खंडन करते हुए इसे निराधार बताया था।
बुधवार को दीपक मालवीय के खिलाफ उसके और आसपास गांव के कुछ ग्रामीण एकत्रित होकर बोड़ा थाने पहुंचे। यह सभी ग्रामीण दीपक से परेशान थे। उन्होंने गांव में अशांति फैलाने वाले दीपक मालवीय के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। ग्रामीणों का कहना है कि दीपक ने पूर्व में भगवान पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए पोस्ट डाली थी और बंजारा समाज के एक कार्यक्रम में व्यवधान उत्पन्न किया था। हाल ही में सोशल मीडिया पर उसकी एक पोस्ट वायरल हो रही है, जिसे राजनीतिक लोगों ने बढ़ावा दिया है। ग्रामीणों ने कहा कि ऐसे राजनेताओं से हम आग्रह करते हैं कि पहले किसी भी प्रकरण की जांच कर लें, उसके बाद ही किसी के समर्थन में पोस्ट करें। क्योंकि आप एक जिम्मेदार पद पर हैं, इसलिए बिना जांच-पड़ताल के समर्थन में पोस्ट न करें। बंजारा समाज भी गरीब समाज है और ऐसे मामलों में उसे भी न्याय चाहिए।
बोड़ा थाना प्रभारी रामकुमार भगत ने कहा कि सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने वाले दीपक मालवीय के खिलाफ ग्रामीणों ने अशांति फैलाने संबंधी शिकायती ज्ञापन दिया है। मामले की जांच कर कार्रवाई करेंगे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।