{"_id":"6750713f4e5caa4fe60f2aa7","slug":"video-salempur-mp-ramashankar-rajbhar-raised-the-issue-of-reservation-in-jobs-in-the-house","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : सलेमपुर सांसद रमाशंकर राजभर ने सदन में उठाया नौकरी में आरक्षण का मुद्दा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : सलेमपुर सांसद रमाशंकर राजभर ने सदन में उठाया नौकरी में आरक्षण का मुद्दा
सलेमपुर सांसद रमाशंकर राजभर विद्यार्थी ने नौकरी में आरक्षण के मामले को लेकर सदन के पटल पर रखकर सरकार से कारवाई की मांग की। बुधवार को लोकसभा में बोलते हुए सांसद ने कहा देश में एसी, एसटी और ओबीसी को क्रमशः 21 व 27 प्रतिशत आरक्षण प्राप्त है, लेकिन तंत्रों ने इस वर्ग के अभ्यर्थियों को इस तरह से मकड़जाल में फंसा दिया है। वर्ष 2014 से यूपीएससी की परीक्षा में 150 अभ्यर्थियों का आईएएस,पीसीएस में क्रीमीलेयर जाति आधारित आरक्षण से इनका चयन हुआ। जबकि डीपीटीयू ने आमदनी आधारित आरक्षण लागू कर इन्हें नौकरी से वंचित कर दिया है। प्रदेश में 69000 हजार की शिक्षक भर्ती में एसी एसटी और ओबीसी के 19000 हजार अभ्यर्थियों का चयन हुआ, लेकिन ऐसे बच्चो मारे-मारे फिर रहे है क्योंकि तंत्रों ने इनके आरक्षण पर ढाका डाल दिया। सांसद ने सरकार से अपील करते हुए मांग की है कि इन चयनित अभ्यर्थियों को संवैधानिक हक दिलाया जाएं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।