Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Tricolor waved again in place of saffron flag in Rajgarh, Digvijay Singh had given ultimatum
{"_id":"67696f16a407a245180fc6f4","slug":"tricolor-waved-again-in-place-of-saffron-flag-in-rajgarh-digvijay-singh-had-given-ultimatum-rajgarh-news-c-1-1-noi1226-2447019-2024-12-23","type":"video","status":"publish","title_hn":"Rajgarh News: राजगढ़ में केसरिया झंडे की जगह फिर से लहराया तिरंगा, दिग्विजय सिंह ने दिया था अल्टीमेटम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajgarh News: राजगढ़ में केसरिया झंडे की जगह फिर से लहराया तिरंगा, दिग्विजय सिंह ने दिया था अल्टीमेटम
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, राजगढ़ Published by: राजगढ़ ब्यूरो Updated Mon, 23 Dec 2024 09:50 PM IST
Link Copied
खिलचीपुर नाके पर लगा केसरिया ध्वज आज जिला प्रशासन ने उतरवा लिया और उसकी जगह तिरंगा फहरा दिया गया। ये सब पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के अल्टीमेटम के बाद हुआ। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने रविवार को मीडिया को संबोधित करते हुए राजगढ़ जिला प्रशासन को अल्टीमेटम दिया था। उन्होंने कहा था कि यदि भारत माता की प्रतिमा के पास तिरंगा ध्वज लगाने वाले स्थान पर लगा केसरिया झंडा राजगढ़ जिला प्रशासन द्वारा नहीं हटाया गया तो कांग्रेस 24 दिसम्बर को वह ध्वज हटाएगी।
बता दें राजगढ़ जिला मुख्यालय स्थित खिलचीपुर नाके को तिरंगा चौराहे के नाम से जाना जाता है, जिस पर राजगढ़ से भाजपा विधायक अमर सिंह यादव द्वारा 3 दिसम्बर को बांग्लादेश के विरोध में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के दौरान भगवा ध्वज फहरा दिया गया था। इसके वीडियो भी जमकर वायरल हुए थे।
गौरतलब है कि तीन दिसम्बर से लेकर 22 दिसम्बर की दोपहर तक उक्त स्थान पर तिरंगा ध्वज की जगह भगवा ध्वज लहराता रहा, लेकिन 22 दिसम्बर को जब मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह राजगढ़ आए और उन्होंने राजगढ़ जिला प्रशासन को ये चेतावनी दी थी कि यदि 24 तारीख से पहले भगवा ध्वज उतारकर तिरंगा नहीं लगाया जाएगा तो वहां हम तिरंगा लगाएंगे। दिग्विजय सिंह के इस अल्टीमेटम के पश्चात राजगढ़ जिला प्रशासन के बीच हड़कंप मचा और लगभग 15 दिनों से अधिक समय तक लहरा रहा भगवा 22 दिसम्बर की देर शाम को उतार लिया गया और गॉड ऑफ ऑनर के साथ तिरंगा ध्वज वापस उक्त स्थान पर लगा दिया गया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।