Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
MP News Tu-tu main-main between BJP leader and farmers in Rajgarh see viral video
{"_id":"67a9be0d74715929750a5d83","slug":"tu-tu-me-mein-between-bjp-leader-and-farmers-watch-video-rajgarh-news-c-1-1-noi1226-2612322-2025-02-10","type":"video","status":"publish","title_hn":"MP News: राजगढ़ में भाजपा नेता और किसानों के बीच तू-तू मैं-मैं, देखे वायरल वीडियो","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: राजगढ़ में भाजपा नेता और किसानों के बीच तू-तू मैं-मैं, देखे वायरल वीडियो
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, राजगढ़ Published by: राजगढ़ ब्यूरो Updated Mon, 10 Feb 2025 08:20 PM IST
Link Copied
मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में बड़ी सिंचित परियोजनाएं होने के बावजूद भी जिले के अधिकांश ग्रामीण अपने खेतों की रबी की फसल को पानी देने के लिए परेशान हैं। ऐसे में वे सड़कों पर जाम लगाकर प्रदर्शन करते हैं। उसी क्रम में रविवार को ऐसा ही जाम राजगढ़ की खिलचीपुर तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्रामीण क्षेत्र के ग्रामीणों ने सिंचाई का पानी न मिलने की स्थिति में लगाया था, जिसमें भाजपा नेता की कार फंस गई, उसके बाद क्या भाजपा नेता आग बबूला हो गए और किसानों और नेता जी के बीच जमकर तू तू मैं मैं भी हुई, जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक, यह पूरा घटनाक्रम खिलचीपुर तहसील के अंतर्गत आने वाले ब्यावरा कला गांव का है। जहां के किसानों ने सिंचाई का पानी न मिलने व अन्य समस्याओं को लेकर मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया और दोनों और से आवागमन बंद कर दिया। उसी दौरान लासूडल्या खैराज ग्राम पंचायत के सरपंच की कार उसी रास्ते से गुजरती है और जाम में फंस जाती है, जिसे देखकर भाजपा नेता गुस्से से लाल पीले हो जाते हैं और किसानों को खरी-खोटी सुनाते हुए अपनी गाड़ी में बैठकर जाम में से गाड़ी निकालने की जिद करने लगते हैं।
लेकिन किसान भी कहां मानने वाले थे, वे भी जाम के लिए लगाए गए उन पाइप के ऊपर खड़े हो गए और कहा कि अगर गाड़ी निकालना ही है तो हमारे ऊपर से चढ़ाकर गाड़ी निकालो। जाम और विवाद की जानकारी लगते ही पुलिस व प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा और किसानों को समझाइश और आश्वासन देकर जाम खुलवाया गया अन्यथा किसान मानने को तैयार ही नहीं थे। उक्त तीखी नोक झोंक के वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं और भाजपा नेता को जमकर ट्रोल भी किया जा रहा है। क्योंकि यह घटनाक्रम देखते ही देखते सोशल मीडिया की भी सुर्खिया बन गया है, जिसमें लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रिया देते हुए नजर आ रहे हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।