Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Charkhi Dadri News
›
VIDEO : Badhra MLA Umed Singh Patuwas said in Dadri, instead of being afraid of the exam, students should move ahead with preparation and positive thinking
{"_id":"67a9c1e52491010001072bf5","slug":"video-badhra-mla-umed-singh-patuwas-said-in-dadri-instead-of-being-afraid-of-the-exam-students-should-move-ahead-with-preparation-and-positive-thinking","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : दादरी में बाढड़ा विधायक उमेद सिंह पातुवास बोले, परीक्षा से डरने की बजाय तैयारी और सकारात्मक सोच से आगे बढ़ें विद्यार्थी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : दादरी में बाढड़ा विधायक उमेद सिंह पातुवास बोले, परीक्षा से डरने की बजाय तैयारी और सकारात्मक सोच से आगे बढ़ें विद्यार्थी
चरखी-दादरी शहर स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में जिला शिक्षा विभाग की ओर से सोमवार को जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परीक्षा पर चर्चा 2025 कार्यक्रम को लाइव देखा। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बाढड़ा विधायक उमेद सिंह पातुवास ने शिरकत की।
बता दें कि कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी कृष्णा फोगाट, पंजाब नेशनल बैंक एलडीएम राजवर्धन प्रसाद विशिष्ट अतिथि रहे। सभी ने विद्यार्थियों से संवाद किया और उनके प्रश्नों का जवाब दिया। लाइव कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परीक्षा के लिए विद्यार्थियों को मनोवैज्ञानिक, मानसिक और शारीरिक तैयारी करने के टिप्स दिए। इसका मुख्य उद्देश्य छात्रों को परीक्षा के दौरान तनाव मुक्त रखना और उन्हें सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने के लिए प्रेरित करना रहा।
विधायक उमेद सिंह पातुवास ने कहा कि परीक्षा सिर्फ ज्ञान का मूल्यांकन नहीं बल्कि आत्मविश्वास और मानसिक दृढ़ता की परीक्षा भी होती है। हमें इसे लेकर डरने की जरूरत नहीं है बल्कि पूरी तैयारी और सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने परीक्षा के दौरान तनाव कम करने और अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करने के टिप्स भी साझा किए।
कहा कि विद्यार्थी स्वयं को कमजोर न समझें और आत्मविश्वास बनाए रखना सबसे जरूरी है। खेलने के समय पर खेलें और दिमाग को फ्रैश रखें। साथ ही प्रश्नों के उत्तर को कम शब्दों में लिखने के लिए सोचें और अधिक लंबा भाषण की तरह न लिखें। अंत में उन्होंने जिले में शिक्षा क्षेत्र में विकास पर विशेष ध्यान देने का आश्वासन दिया।
जिला शिक्षा अधिकारी कृष्णा फोगाट ने कहा कि परीक्षा का सामना करने के लिए नियमित अभ्यास, मानसिक संतुलन और समय प्रबंधन जरूरी है। इनके बिना कोई भी विद्यार्थी अपने लक्ष्य तक पहुंचने में सफल नहीं हो सकता। इसलिए तैयारी पूरी रखें और तनाव मुक्त रहकर परीक्षा दें। इसके बाद उन्होंने सभी विद्यार्थियों से नकल रहित परीक्षा करने का आह्वान किया। इस दौरान बीईओ दादरी सज्जन सिंह, प्राचार्य सुरेश यादव, मीनाक्षी डागर, डॉ. सतीश साहू, हरपाल आर्य, प्रीतम कारी, संजय शास्त्री, विद्यार्थियों के अभिभावक व शिक्षक मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।