राजगढ़ जिले में मानसिक रूप से कमजोर युवक के साथ किए गए अमानवीय कृत्य का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में कुल 12 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया था, जिनमें से 6 आरोपी अब भी फरार हैं। घटना सामने आने के बाद जिले में भारी आक्रोश का माहौल बन गया था।
मजदूरी कर जीवनयापन करता है पीड़ित
एसडीओपी अरविंद सिंह राठौर ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि दिलावरा गांव निवासी सरजूबाई की शिकायत पर उनके बेटे दुर्गेश तंवर के साथ मारपीट और अपमानजनक व्यवहार को लेकर कोतवाली थाना राजगढ़ में एफआईआर दर्ज की गई थी। शिकायत में बताया गया कि दुर्गेश मानसिक रूप से कमजोर है और मजदूरी करके अपना जीवन यापन करता है।
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
जानकारी के अनुसार, घटना के दिन दुर्गेश दिलावरा गांव पहुंचा था, जहां कुछ ग्रामीणों ने उसे संदिग्ध और अपराधी समझ लिया। आरोप है कि गांव के कुछ युवकों ने न केवल उसके साथ मारपीट की, बल्कि जबरन उसके सिर के बाल और दाढ़ी काटकर मुंडन कर दिया। इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया, जिससे पीड़ित को मानसिक और सामाजिक रूप से गंभीर आघात पहुंचा।
ये भी पढ़ें:
26 जनवरी को मंडला में दिलीप जायसवाल, डिंडोरी में प्रतिमा बागरी और उमरिया में कलेक्टर फहराएंगे ध्वज
6 गिरफ्तार, बाकी की तलाश जारी
पुलिस जांच में सामने आया कि इस शर्मनाक कृत्य में कुल 12 लोग शामिल थे। बुधवार को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गोरधन, मोड़सिंह, मांगीलाल, पवन, बालू और भारत नामक 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया। सभी आरोपी दिलावरा गांव के निवासी बताए जा रहे हैं। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। बताया गया कि पुलिस वाहन खराब होने के कारण आरोपियों को पैदल ही कोर्ट तक ले जाना पड़ा। एसडीओपी राठौर ने बताया कि शेष 6 फरार आरोपियों की तलाश लगातार जारी है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।