रतलाम जिले में गुरुवार तड़के करीब छह बजे से सुबह साढ़े नौ बजे तक तूफानी बारिश हुई। इससे रतलाम शहर सहित जिले के कई नगरों व गांवों की निचली बस्तियों, सड़कों व घरों में पानी घुस गया, जिससे लोगों का काफी नुकसान हुआ। वहीं ग्राम पलसोड़ा डूब सा गया और लोगों को घरों की छतों पर जाना पड़ा। रतलाम शहर के चिंगीपुरा में दो मंजिला मकान तथा नामली टप्पा तहसील के ग्राम घटवास में कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए। नदी-नाले ऊफान पर आने से कई मार्गों पर यातायात बाधित हो गया। वहीं जिले का प्रमुख धोलावड़ डैम लबालब हो गया और पानी निकालने के लिए उसके पांच गेट खोले गए। चार दिन पहले डैम के तीन गेट खोले गए थे।
ये भी पढ़ें-इंदौर की बस्तियां डूबी, तालाब ओवरफ्लो, सड़कों पर नदियों जैसा मंजर
रतलाम जिले में पहले से मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी देकर यलो अलर्ट जारी किया था। इस कारण कलेक्टर ने तीन सितंबर को ही आदेश जारी कर 4 सितंबर को आठवीं तक के स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया था। चेतावनी सही साबित हुई और 4 सितंबर को सुबह जोरदार बारिश हुई। बारिश के चलते रेलवे स्टेशन व आसपास केक्षेत्रों में रेलवे ट्रेक पर पानी भर गया तथा प्लेटफॉर्म नंबर चार पर भी पानी भर गया। बड़ावदा नगर में एक मकान के पास नीम का पेड़ धराशाही हो गया, इससे उसके आसपास लगी बिजली की केबल भी टूट गई। शहर की पाश कॉलोनी राजबाग के साथ ही पीएंडटी नगर, जवाहर नगर, लक्ष्मणपुरा सहित अनेक मोहल्ले व कालोनियों में जलभराव हो गया तथा कई घरों में पानी घुस गया। शहर के महू रोड रोड़वेज बस स्टैंड परिसर में भी पानी घुस गया तथा जलभराव होने से यात्रियों व वाहन चालकों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ा। जिले में दोपहर तक कई स्थानों पर रिमझिम बारिश हो रही थी।
उधर, नामली थाना क्षेत्र के ग्राम घटवास में सुबह आठ से नौ बजे के बीच बारिश के दौरान तेज हवा चलने व चक्रवात आने से करीब 15 मकानों को नुकसान पहुंचा है। इनमें से कई मकानों के बाहर लगे शेड व पतरे उड़ गए, कई मकानों के ढालिये धराशायी हो गए तथा तीन पक्के निर्माणाधीन माकों की छत तक क्षतिग्रस्त होकर गिर गई। छते कुछ दिन पहले ही भरी गई थी।
ये भी पढ़ें- 26 जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट, आठ इंच तक गिर सकता है पानी, आगे कैसा रहेगा मौसम?
24 घंटे में करीब दो इंच बारिश
रतलाम जिले में मानसून सक्रिय बना हुआ है और पिछले करीब 22 दिन से जिले के अधिकांश क्षेत्रों में रुक-रुक कर रिमझिम व तेज बारिश हो रही है। जिले में 1 जून 2025 से अब तक 42.46 इंच बारिश हो चुकी है। जबकि पिछले वर्ष इस अवधि तक 34.06 इंच ही बारिश हुई थी। जिले में गुरुवार सुबह आठ बजे तक पिछले 24 घंटों में करीब दो इंच बारिश हुई। वहीं जिले की आठ तहसीलों में से सैलाना तहसील में अब तक रिकॉर्ड 68.34 इंच बारिश हो चुकी है। जबकि रावटी तहसील में 54.01, जावरा में 46.14, पिपलौदा में 43.74, रतलाम में 42.24, आलोट में 28.97, आलोट में 32.67 व ताल तहसील में सबसे कम 21.85 इंच बारिश हो चुकी है। जबकि पिछले वर्ष इस अवधि तक सैलाना तहसील में 39.25, रावटी में 37.36, बाजना में 45.03, पिपलौदा में 21.96, रतलाम में 34. 37, जावरा में 33.58, आलोट में 32.67 व ताल तहसील में 28.22 इंच बारिश हुई थी।
Next Article
Followed