जिले के बाजना थाना क्षेत्र के ग्राम झरनिया के समीप स्थित तेलनी नदी की रपट पार करते समय एक युवक व उसके जीजा बाइक सहित नदी में गिरकर बह गए। जीजा तो कुछ दूर जाकर तैरते हुए नदी से बाहर निकल आए, लेकिन उनका साला (युवक) और बाइक नदी में कहीं बह गया। करीब 34 घंटे बाद भी साले और बाइक का पता नहीं चल पाया। एसडीआरएफ टीम, पुलिस, परिजन और ग्रामीण उसकी तलाश में जुटे हुए हैं।
जानकारी के अनुसार लक्ष्मण डोडियार पिता कालू डोडियार निवासी ग्राम डावर ने पुलिस को बताया कि 27 अगस्त को उनका दामाद 19 वर्षीय राजेश चारेल पिता हकरू चारेल निवासी ग्राम जाम्बुवालिया मिलने के लिए उनके घर आया था। रात में खाना खाने के बाद राजेश व उसका साला 20 वर्षीय राहुल डोडियार बाइक से घूमने निकले थे। वे ग्राम लालपुरा और मानपुरा होते हुए ग्राम झरनिया गए थे। रास्ता में झरनिया के पास तेलनी नदी की पुलिया पार करते समय दोनों बाइक सहित गिरकर नदी में बह गए। कुछ समय बाद राजेश ने फोन कर उसके पिता को बताया कि वह राहुल के साथ बाइक सहित नदी में बह गए थे। वह तो बाहर निकल आया है लेकिन राहुल व बाइक पानी में बह गई है।
उधर, राजेश चारेल ने भी पुलिस को बताया कि वह तथा उनका साला राहुल डोडियार 27 अगस्त की रात दस बजे बाइक पर घुमने निकले थे। रात करीब 11.45 बजे झरनिया नदी पार करते समय संतुलन बिगड़ने से नदी में बह गए थे। वह तीन-चार किलोमीटर दूर तक तैरता हुआ गया और बाहर निकल आया लेकिन राहुल व बाइक का पता नहीं चल पाया। गुरुवार सुबह सूचना मिलन पर सैलाना एसडीओपी नीलम बघेल और बाजना थाना प्रभारी रणजीत सिंह मकवाना व अन्य पुलिस अधिकारी तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे। पुलिस ने एसडीआरएफ की टीम को बुलवाया टीम के सदस्यों ने बोट की मदद से नदी में काफी दूर तक खोजबीन की लेकिन राहुल डोडियार नहीं मिला। शाम को अंधेरा होने से खोज अभियान बंद कर दिया गया था। शुक्रवार सुबह से पुन: खोज अभियान शुरू किया गया लेकिन राहुल डोडियार सुबह 10 बजे तक नहीं मिल पाया था। टीम, परिजन व ग्रामीण उसकी तलाश कर रहे है। थाना प्रभारी रणजीत सिंह मकवाना ने बताया कि राहुल डोडियार की तलाश कराई जा रही है।