Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
former MLA from Mauganj Sukhendra Singh Banna gave open challenge to the Chief Minister.
{"_id":"68ba9d31e3652923d30dbc6e","slug":"former-mla-from-mauganj-sukhendra-singh-banna-gave-open-challenge-to-the-chief-minister-rewa-news-c-1-1-noi1337-3368462-2025-09-05","type":"video","status":"publish","title_hn":"Rewa News: मऊगंज से पूर्व MLA सुखेन्द्र सिंह बन्ना बने किसानों की आवाज, बोले- किसानों की कहीं सुनवाई नहीं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewa News: मऊगंज से पूर्व MLA सुखेन्द्र सिंह बन्ना बने किसानों की आवाज, बोले- किसानों की कहीं सुनवाई नहीं
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रीवा Published by: रीवा ब्यूरो Updated Fri, 05 Sep 2025 04:32 PM IST
Link Copied
विंध्य की राजनीति में पंडित श्रीनिवास तिवारी का नाम सुर्खियों में रहता है। कहा जाता है कि उन्होंने कभी तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को रीवा में उतरने तक की चुनौती दे डाली थी। अब उनके ही अंदाज़ को दोहराते हुए मऊगंज के पूर्व विधायक सुखेन्द्र सिंह बन्ना ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को कटघरे में खड़ा कर दिया है।
किसानों की पीड़ा खाद संकट आवारा मवेशी और जनता की आवाज उठाने वाले पत्रकारों के खिलाफ गढ़े जा रहे फर्जी मुकदमे को मुद्दा बनाया। बन्ना ने कहा कि मुख्यमंत्री चाहे कितनी भी रैलियां करें और कितने भी बड़े दावे पेश करें, क्षेत्र के किसान अब मानने वाले नहीं हैं। किसानों की हालत बेहद खराब है।
भ्रष्टाचार और दमनकारी नीति पर तीखा वार
किसानों को समय पर खाद नहीं मिल पा रही आवारा मवेशियों से उनकी फसलें चौपट हो रही हैं, शासन-प्रशासन की योजनाएं केवल कागज़ों तक सीमित रह गई हैं। पूर्व विधायक ने जिला प्रशासन और सरकार पर जमकर प्रहार किया। उनका आरोप है कि भ्रष्टाचार चरम पर है। अफसरों के दफ्तरों में बिना चढ़ावा दिए कोई काम नहीं होता। छोटे किसान और गरीब जनता चक्कर लगाती रहती है, लेकिन सुनवाई कहीं नहीं होती।
बन्ना ने अपनी बात को और धार देते हुए कहा कि सत्ता में बैठे लोग सच्चाई लिखने वाले पत्रकारों को दबाने का प्रयास कर रहे हैं। फर्जी केस थोपकर लोकतंत्र की आवाज़ को कुचलने की कोशिश की जा रही है।
पूर्व विधायक की हुंकार से विंध्य की राजनीति में नई हलचल
सुखेन्द्र सिंह बन्ना की इस चुनौती ने मऊगंज की राजनीति में नई हलचल पैदा कर दी है। लोग इसे पंडित श्री निवास तिवारी की राजनीति की याद से जोड़कर देख रहे हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।