रीवा से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। फरियादी सुरेंद्र यादव ने बिछिया थाना पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए एसपी ऑफिस में न्याय की गुहार लगाई है। आरोप है कि शिकायत के बावजूद पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही, बल्कि आरोपियों को बचाने की कोशिश कर रही है।
रीवा के बिछिया थाना क्षेत्र का एक फरियादी अपने साथ हुई मारपीट और पुलिस की लापरवाही को लेकर रीवा एसपी ऑफिस पहुंचा था। फरियादी ने आरोप लगाया कि मुन्ना यादव, लाला यादव, अरुण यादव, विकास सेन, आदित्य यादव और राजेंद्र यादव ने उसके साथ पुरानी रंजिश के कारण मारपीट की, जिसमें उसे सिर में गंभीर चोट आई। फरियादी का कहना है कि आरोपी मुन्ना यादव सरकारी नौकरी में है, जबकि लाल यादव ठेकेदारी का काम करता है।
ये भी पढ़ें- सतना पुलिस की ‘मेहमान नवाजी’: हेड कांस्टेबल ने चोरी के आरोपियों को खिलाई खैनी, एसपी ने दिए जांच के आदेश
फरियादी ने बताया कि घटना की शिकायत लेकर जब वह बिछिया थाना पहुंचा तो पुलिस ने न सिर्फ उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की, बल्कि उसके साथ मौजूद भांजे के साथ अमानवीय व्यवहार किया। आरोप है कि पुलिस कर्मी ने उसके भांजे से डब्बे में रखा पानी उठवाकर टॉयलेट साफ करवाया। फरियादी का दावा है कि इस घटना का वीडियो भी उसके पास मौजूद है।
फरियादी कई बार एसपी ऑफिस और आईजी ऑफिस तक शिकायत कर चुका है, लेकिन अब तक बिछिया पुलिस द्वारा किसी भी आरोपी पर कार्रवाई नहीं की गई है। फरियादी का आरोप है कि पुलिस आरोपी मुन्ना यादव को बचाने का प्रयास कर रही है। थक-हारकर आज फरियादी रीवा एसपी ऑफिस पहुंचा और न्याय की गुहार लगाई। फिलहाल मामला एसपी ऑफिस तक पहुंच चुका है।