Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Sagar News: The municipal chairman and commissioner themselves descended to clean the overhead water tank.
{"_id":"6958fca0e6c96eed4e0a72b5","slug":"administration-on-alert-after-indore-incident-corporation-chairman-and-commissioner-themselves-entered-the-tank-sagar-news-c-1-1-noi1338-3802163-2026-01-03","type":"video","status":"publish","title_hn":"Sagar News: इंदौर त्रासदी का सागर में असर, ओवरहेड टैंक की सफाई करने खुद उतरे निगम अध्यक्ष और कमिश्नर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sagar News: इंदौर त्रासदी का सागर में असर, ओवरहेड टैंक की सफाई करने खुद उतरे निगम अध्यक्ष और कमिश्नर
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सागर Published by: सागर ब्यूरो Updated Sat, 03 Jan 2026 07:52 PM IST
Link Copied
इंदौर के भागीरथपुरा में दूषित पानी से हुई मौतों की खबर ने पूरे प्रदेश को झकझोर के रख दिया है। इस घटना से सबक लेते हुए सागर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर आ गया है। शनिवार को शहर की पेयजल व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए नगर निगम ने एक विशेष अभियान चलाया, जिसके तहत शहर के सभी ओवरहेड टैंकों की गहन साफ-सफाई की गई।
इस अभियान के दौरान शनिवार को एक मिसाल देखने को मिली। नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार और निगम कमिश्नर राजकुमार खत्री ने केवल निर्देश नहीं दिए, बल्कि खुद सुरक्षा उपकरणों के साथ ओवरहेड टैंक के भीतर उतरे। अधिकारियों को कर्मचारियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सफाई करते देख नागरिक भी हैरान रह गए। सोशल मीडिया पर इस कार्रवाई का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे जनता ने एक सकारात्मक पहल और जनहित के प्रति सच्ची प्रतिबद्धता बताया है।
सुरक्षा के लिए एक दिन बंद रही जलापूर्ति प्रशासन ने स्पष्ट किया कि नागरिकों के स्वास्थ्य के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा। इसी सतर्कता के चलते शनिवार को पूरे शहर की पेयजल सप्लाई बंद रखी गई, ताकि सभी टैंकों की सफाई एक साथ पूरी की जा सके। निरीक्षण के दौरान राहत की बात यह रही कि टैंकों में कोई विषैली गंदगी या कचरा नहीं मिला, केवल कुछ पत्थर और बालू के कण पाए गए। इसके बावजूद, एहतियातन पूरी सफाई प्रक्रिया को अंजाम दिया गया।
लापरवाही पर होगी कड़ी कार्रवाई निगम कमिश्नर राजकुमार खत्री ने कहा कि शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। इंदौर जैसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए हम पूरी तरह सतर्क हैं। भविष्य में भी इस तरह के औचक निरीक्षण और सफाई अभियान जारी रहेंगे। निगम अध्यक्ष ने भी सफाई कार्य में जुटे कर्मचारियों का उत्साहवर्धन किया और शहरवासियों से अपील की कि वे भी अपने घरों की टंकियों की नियमित सफाई रखें।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।