Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Sagar News Villagers blocked highway due to drinking water crisis facing drinking water problem for a month
{"_id":"67f4fc459d38ebf0860b1219","slug":"angry-villagers-blocked-the-highway-due-to-drinking-water-crisis-sagar-news-c-1-1-noi1338-2811929-2025-04-08","type":"video","status":"publish","title_hn":"Sagar News: पेयजल संकट को लेकर ग्रामीणों ने हाइवे पर लगाया जाम, एक महीने से पीने के पानी की समस्या से जूझ रहे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sagar News: पेयजल संकट को लेकर ग्रामीणों ने हाइवे पर लगाया जाम, एक महीने से पीने के पानी की समस्या से जूझ रहे
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, सागर Published by: सागर ब्यूरो Updated Tue, 08 Apr 2025 09:44 PM IST
Link Copied
मध्यप्रदेश के सागर जिले की शाहगढ़ तहसील अंतर्गत ग्राम छानबीला में पेयजल संकट को लेकर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। ग्रामीणों ने सागर-कानपुर मुख्य मार्ग पर चक्का जाम कर दिया, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया।
वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि वे पिछले एक महीने से पीने के पानी की गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं। पहले गांव में स्थित एक नलकूप के माध्यम से पाइप लाइन द्वारा पानी की आपूर्ति होती थी। लेकिन हाल ही में नई फोर लाइन बिछाने के कार्य के दौरान इस नलकूप की पाइप लाइन को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया गया। इसके बाद से गांव में पानी की एक बूंद भी उपलब्ध नहीं है और ग्रामीणों ने यह भी बताया कि गांव में एक विशाल डैम भी बनाया गया है, जिसके लिए कई लोगों की कृषि भूमि अधिग्रहित की गई थी। इसके बावजूद गांव में पानी की समस्या बनी हुई है, जो प्रशासन की लापरवाही को दर्शाता है।
गंभीर हालातों को देखते हुए ग्रामीणों ने अपने परिवार और छोटे बच्चों के साथ सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया। चक्काजाम की सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आया। मौके पर पहुंचे तहसीलदार ने ग्रामीणों से बातचीत कर 15 दिनों के भीतर पानी की समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने चक्काजाम समाप्त किया। अब यह देखना होगा कि प्रशासन अपने वादे पर कितना खरा उतरता है और छानबीला गांव के रहवासियों को कितनी जल्दी इस गंभीर पेयजल संकट से राहत मिलती है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।