Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Ujjain Penalty of two thousand rupees 300 rupees per day when youth could not pay he committed suicide
{"_id":"67f4cdc81443d0cef4037ae5","slug":"penalty-of-rs-2000-300-rupees-per-day-when-the-youth-could-not-pay-the-moneylenders-threatened-him-the-frightened-youth-committed-suicide-ujjain-news-c-1-1-noi1228-2811707-2025-04-08","type":"video","status":"publish","title_hn":"Ujjain: दो हजार की पेनाल्टी 300 रुपये रोज, नहीं दे पाया युवक तो सूदखोरों ने धमकाया, घबराकर कर ली आत्महत्या","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ujjain: दो हजार की पेनाल्टी 300 रुपये रोज, नहीं दे पाया युवक तो सूदखोरों ने धमकाया, घबराकर कर ली आत्महत्या
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, उज्जैन Published by: उज्जैन ब्यूरो Updated Tue, 08 Apr 2025 03:21 PM IST
उज्जैन के तराना में रहने वाले 19 वर्षीय अभिषेक मालवीय ने सूदखोरों से तंग आकर जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। वह 2000 रुपये की उधारी के बदले 300 रुपये रोजाना ब्याज पेनाल्टी भर रहा था। जब वह ब्याज दे-दे कर परेशान हो गया तो उसने आरोपियों का फोन उठाना बंद कर दिया। इस पर सूदखोरों ने उसे मैसेज कर धमकाया कि फोन नहीं उठाया तो सुबह खुद अपनी जानना।
सूदखोर की इस धमकी भरे मैसेज के बाद अभिषेक ने जहर खा लिया। अभिषेक के परिजनों ने व्हाटसएप पर अभिषेक और सूदखोरों के बीच हुई चैटिंग पुलिस को सौंप दी है। मृतक अभिषेक मूलत: घोसला का रहने वाला है, जो कि तराना में गाड़ी सुधारने का काम करता था। उसने कुछ समय पहले साहिल और आफताब से 2000 रुपये उधार लिए थे। आरोपी इसका 20 प्रतिशत ब्याज वसूल रहे थे। एक महीने वह ब्याज नहीं दे पाया तो सूदखोरों ने उस पर 300 रुपये रोज की पेनाल्टी लगाना शुरू कर दिया। उसने फोन उठाना बंद किया तो उसे व्हाट्सएप पर मैसेज कर रुपये डालने की धमकी दी और कहा कि आज तक की 1700 रुपये पेनाल्टी हो गई है, कब देगा। कल तक नहीं आई तो तेरी तू जानना। इन धमकियों से परेशान होकर अभिषेक ने 31 मार्च 2025 को जहर खा लिया। तबीयत बिगड़ने पर उसे परिजन निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
एंबुलेंस में परिजनों को बताया क्यों खाया जहर
31 मार्च को अभिषेक की तबीयत बिगड़ गई थी। उसे उल्टियां होने पर परिजन उसे लेकर अस्पताल ले जा रहे थे। अभिषेक की बहन शीतल मालवीय ने बताया कि रास्ते में एंबुलेंस में अभिषेक ने बताया था कि साहिल और आफताब से दो हजार रुपये उधार लिए थे। वह बदले में 300 रोज की पेनाल्टी मांग रहे हैं। नहीं देने पर धमका रहे हैं, उनसे परेशान होकर उसने जहर खा लिया।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद प्रकरण दर्ज होगा
एडिशनल एसपी पल्लवी शुक्ला ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया जाएगा। पुलिस मृतक की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है। रिपोर्ट आने के बाद चैटिंग के आधार पर जिन आरोपियों के नाम बताए गए हैं, उनके खिलाफ प्रकरण दर्ज किया जाएगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।