सागर के विकासखंड कार्यालय परिसर में खड़ी जनपद पंचायत सदस्य राघवेन्द्र सिंह की कार में एक महिला ने पत्थर से तोड़फोड़ कर दी। महिला ने पत्थर मारकर कार के शीशे और बोनट को क्षतिग्रस्त कर दिया। ये घटना सोमवार की है, जिसका वीडियो अभी सामने आया है।
महिला के तोड़फोड़ करने के दौरान मौके पर लोगों की भीड़ भी जमा हो गई। बाद किसी तरह समझाइश देकर महिला को शांत कराया गया। महिला ने अपना नाम छोटी बाई बताया। उन्होंने आरोप लगाया कि जनपद सदस्य राघवेन्द्र सिंह ने हमारी जमीन से नाम कटवा दिए हैं। इस घटनाक्रम के बाद क्षतिग्रस्त कार जनपद कार्यालय परिसर के पास खड़ी है।
जनपद सदस्य ने दूसरों के नाम कराई हमारी जमीन
कार में तोड़फोड़ करने वाली महिला छोटी बाई लोधी ने बताया कि उनके पति वीर सिंह की मौत के बाद जमीन का नामांतरण हुआ था। पति के नाम पर कुल 1.45 हेक्टेयर जमीन थी, जिसमें वारिसानों के तौर पर उनका बेटा, बेटी और वह खुद हकदार हैं। छोटी बाई का आरोप है कि ये जमीन उनके नाम पर नहीं की गई। जनपद सदस्य ने साजिश के तहत जमीन दूसरों के नाम करवा दी है।
ये भी पढ़ें- गायक अदनान सामी के घोटाले का क्या है ग्वालियर कनेक्शन? कोर्ट ने मांगी रिपोर्ट, जानें पूरा मामला
महिला ने जिला प्रशासन से की थी शिकायत नहीं हुई कार्रवाई
महिला ने बताया कि जब भी वह जमीन पर जुताई करने जाती हैं, तो सामने वाले लोग मारपीट की धमकी देते हैं। इस संबंध में उन्होंने बहेरिया थाने में शिकायत की थी। साथ ही कलेक्टर और एसपी कार्यालय में भी आवेदन दिया, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई। महिला का कहना है कि पूरा परिवार इस विवाद से बेहद परेशान है। वहीं इस पूरे घटनाक्रम में जनपद सदस्य की अब तक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आ पाई है।