सागर जिले के रहली में 21 जून को हुए सनसनीखेज हत्याकांड का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। अब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी पीड़ित परिवार से मिलने के लिए देवरी चौधरी गांव पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवार से मिलकर घटनाक्रम की पूरी जानकारी ली और फिर प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि दलितों पर कहीं पर भी कोई भी जगह पर मर्डर हो रहे हैं।
उन्होंने मुख्यमंत्री मोहन यादव से लापरवाही करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को सस्पेंड करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में दलित होना क्या गुनाह हो गया है।
ये भी पढ़ें- CM मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में होगा 'संवाद'; मध्य प्रदेश के विकास के रोडमैप पर करेंगे चर्चा
पीड़ित परिवार से मुलाकात के दौरान पटवारी ने सागर कलेक्टर संदीप जीआर से फोन पर बात की। उन्होंने कहा कि एक बार यहां आकर इनकी व्यथा तो सुन लो कलेक्टर साहब, कितना दर्द है। पुलिस ने तीन-तीन बार मारा इनको। एफआईआर नहीं की। पटवारी ने नपती गलत की। 15-15 बार पटवारी व तहसीलदार को आवेदन दिए, लेकिन फिर भी इनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। पटवारी ने कहा कि पीड़ित परिवार द्वारा दिए गए आवेदन के बाद यदि सही नपती हो जाती तो ये हत्या की घटना नहीं होती। राजस्व विभाग की यातनाओं के कारण इस बच्चे की मौत हुई है। पुलिस विभाग का अपना कुकर्म है ही। राजस्व विभाग में बगैर लेन-देन के कोई काम नहीं होता है।
Next Article
Followed