Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
mentally deranged man climbed on water tank in Sagar and said Give me 50 tolas of gold or else I will jump
{"_id":"67c6ed098221de875a004b96","slug":"mentally-challenged-youth-climbed-on-a-water-tank-and-said-give-me-50-tolas-of-gold-or-else-i-will-jump-sderf-team-brought-him-down-with-great-difficulty-sagar-news-c-1-1-noi1338-2689849-2025-03-04","type":"video","status":"publish","title_hn":"पानी टंकी पर चढ़ा मानसिक विक्षिप्त: बोला- 50 तोला सोना दो नहीं तो कूंद जाऊंगा, SDERF ने बड़ी मुश्किल से उतारा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पानी टंकी पर चढ़ा मानसिक विक्षिप्त: बोला- 50 तोला सोना दो नहीं तो कूंद जाऊंगा, SDERF ने बड़ी मुश्किल से उतारा
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, सागर Published by: सागर ब्यूरो Updated Tue, 04 Mar 2025 06:28 PM IST
सागर जिले के ग्राम सानौधा में मंगलवार सुबह सात बजे एक युवक पानी की टंकी पर चढ़ गया। गांव के लोगों ने जब युवक को पानी की टंकी पर चढ़ा देखा तो उसे नीचे उतरने के लिए कहा। लेकिन वह कहने लगा कि वह नीचे तभी उतरेगा, जब उसे 50 तोला सोना दिलाया जाएगा।
लोगों ने तुरंत सूचना सानौधा थाना पुलिस को दी। जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो युवक ने हंगामा शुरू कर दिया। टंकी की ऊंचाई काफी अधिक थी और तेज हवाएं भी चल रही थी। पुलिस को डर लग रहा था, कहीं युवक गलती से फिसल न जाए। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने सागर एसडीईआरएफ टीम को सूचना पर एसडीईआरएफ टीम ने मौके पर पहुंचकर टंकी के नीचे ग्रामीणों की मदद से जाल बिछाया और रेस्क्यू शुरू किया। इस दौरान पुलिस और एसडीईआरएफ ने बड़ी मुश्किल युवक को समझाया। इसके बाद ही युवक माना और चार घंटे बाद टंकी से नीचे उतर आया।
मानसिक विक्षिप्त है युवक
सानौधा थाना प्रभारी भरत सिंह ने बताया कि सानौधा निवासी 25 वर्षीय भगवानदास अहिरवार करीब एक महीने से मानसिक रूप से परेशान है। तीन भाइयों में भगवानदास दूसरे नंबर का है। उसकी शादी भी नहीं हुई। युवक किस बात को लेकर परेशान है, यह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका। परिजनों से पूछताछ कर रहे हैं। घटना को देखते हुए पंचायत को पानी की टंकी के आसपास सुरक्षा व्यवस्था के प्रबंध करने सरपंच सचिव को निर्देशित किया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।