Hindi News
›
Video
›
Rajasthan
›
Alwar News
›
Alwar: Accused of molesting a minor at a wedding ceremony, angry mob beat up the youth, admitted to hospital
{"_id":"67c694740750bc9520045b91","slug":"a-minor-girl-was-molested-at-a-wedding-ceremony-alwar-news-c-1-1-noi1339-2689389-2025-03-04","type":"video","status":"publish","title_hn":"Alwar News: शादी समारोह में नाबालिग से छेड़छाड़ का आरोप, गुस्साई भीड़ ने युवक को पीटा, अस्पताल में भर्ती","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Alwar News: शादी समारोह में नाबालिग से छेड़छाड़ का आरोप, गुस्साई भीड़ ने युवक को पीटा, अस्पताल में भर्ती
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अलवर Published by: अलवर ब्यूरो Updated Tue, 04 Mar 2025 11:46 AM IST
Link Copied
शहर के विजय मंदिर थाना क्षेत्र में एक शादी समारोह के दौरान नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ का मामला सामने आया, जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने आरोपी युवक की जमकर पिटाई कर दी। घटना इतनी गंभीर थी कि युवक को बुरी तरह से घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। बताया जा रहा है कि युवक शादी में वेटर का ठेका लेकर आया था और वहां व्यवस्था संभाल रहा था।
घटना बीती रात एक निजी होटल में हुई, जहां शादी का समारोह चल रहा था। इसी दौरान एक नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए कुछ लोगों ने युवक पर हमला कर दिया। करीब 30 से 50 लोगों की भीड़ ने युवक को बुरी तरह पीटा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को भीड़ से छुड़ाकर तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया।
युवक ने खुद पर लगे आरोपों को पूरी तरह गलत बताते हुए सफाई दी है। उसका कहना है कि वह शादी समारोह में सफाई और अन्य व्यवस्थाएं देख रहा था। इसी दौरान एक छोटी बच्ची ने बाथरूम का रास्ता पूछा, जिसे वह दिखाने गया था, लेकिन कुछ लोगों ने उसे घेर लिया और छेड़छाड़ का आरोप लगाकर पीटना शुरू कर दिया। युवक का यह भी कहना है कि होटल में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, जिनकी जांच से सच्चाई सामने आ सकती है।
घटना के बाद लड़की के परिजनों ने थाने में मामला दर्ज कराया, जिसके आधार पर पुलिस जांच में जुट गई है। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि सही जानकारी सामने आ सके। इस बीच युवक के बारे में एक और चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। अस्पताल में भर्ती होने के बाद वहां मौजूद नर्सिंग स्टाफ के बीच चर्चा थी कि यह वही व्यक्ति है, जो पहले अस्पताल में फर्जी नर्सिंग ऑफिसर बनकर घूमता था। हालांकि पुलिस ने इस दावे की अभी पुष्टि नहीं की है।
एडिशनल एसपी डॉ. तेजपाल सिंह ने बताया कि पुलिस को शादी समारोह में नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ की सूचना मिली थी। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो युवक गंभीर रूप से घायल था। उसे तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। लड़की के परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।