सागर के मोतीनगर थाना क्षेत्र के भूतेश्वर रेलवे फाटक के पास मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। एक 12 वर्षीय नाबालिग बच्चा घर के बाहर खड़ी कार में खेलते-खेलते अचानक उसे स्टार्ट कर बैठा। देखते ही देखते कार पटरी पार करते समय रेल ट्रैक पर फंस गई। संयोग से उसी समय दुर्ग-अजमेर सुपरफास्ट ट्रेन को थ्रू ग्रीन सिग्नल मिल चुका था और ट्रेन पटरी पर तेजी से आ रही थी।
रेलवे फाटक पर तैनात कर्मचारी की नजर जब रेल पटरियों पर फंसी कार पर पड़ी तो उसने बिना समय गंवाए लाल झंडी दिखाकर ट्रेन को रुकवा दिया। इसी बीच बच्चे के परिजन भी मौके पर पहुंच गए और कार को धक्का देकर पटरी से हटा लिया। गनीमत रही कि समय पर सतर्कता बरती गई, वरना एक बड़ा हादसा हो सकता था।
पढ़ें: ट्रेन यात्री के बैग से मिला धारदार हथियारों का जखीरा, जीआरपी बीना ने आरोपी को किया गिरफ्तार
घटना की जानकारी रेलवे कर्मचारी ने तुरंत रेल प्रशासन को दी। इसके बाद रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची। तब तक परिजन कार को ट्रैक से हटा चुके थे। प्रारंभिक जांच के बाद आरपीएफ ने कार को जप्त कर लिया है और मामले में परिजनों की जिम्मेदारी तय करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, क्योंकि बच्चा नाबालिग था।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद रेलवे विभाग में हड़कंप मच गया है। रेल प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पूरे घटनाक्रम की विस्तृत जांच शुरू कर दी है।