सागर जिले स्थित बीना सिविल अस्पताल में ड्यूटी डॉक्टर पर मरीज के परिजन के साथ बदसलूकी और मारपीट का गंभीर आरोप लगा है। घटना सोमवार रात करीब 8 बजे की बताई जा रही है।
कटरा वार्ड निवासी मंजू यादव पेट दर्द और उलझन की शिकायत लेकर अपने भांजे आदित्य यादव के साथ अस्पताल पहुंची थीं। आदित्य का आरोप है कि वह जब अपनी मौसी की तबीयत के बारे में बता रहा था, उस समय ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर सौरभ जैन मोबाइल पर बातचीत में व्यस्त थे। मरीज को जल्द देखने का आग्रह करने पर डॉक्टर ने पहले उसके मुंह पर थूका और विरोध करने पर मारपीट कर दी।
पढ़ें: रंगदारी से लेकर इंस्टा धमकी तक, एक्शन में आई पुलिस, जुलूस निकालकर की बदमाशों की अकड़ ढीली!
घटना को मौके पर मौजूद मंजू यादव के पुत्र अमन यादव ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया और इसकी जानकारी अन्य परिजनों को दी। इसके बाद अस्पताल में हंगामा हो गया। सूचना पर रात करीब 9 बजे पुलिस अस्पताल पहुंची और जांच शुरू की। पीड़ित आदित्य यादव ने थाने पहुंचकर डॉक्टर के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है। घटना को लेकर मरीजों के परिजनों में आक्रोश है। वहीं, अस्पताल प्रबंधन और पुलिस मामले की जांच कर रहे हैं।