सतना में सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती के अवसर पर शुक्रवार को शहर के सेमरिया चौक स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर आयोजित माल्यार्पण कार्यक्रम के दौरान उस वक्त हड़कंप मच गया, जब सतना सांसद गणेश सिंह ने क्रेन हाइड्रोलिक संचालक को थप्पड़ जड़ दिया। इस घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गई और कुछ ही देर में वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
कार्यक्रम के दौरान हुआ विवाद
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, नगर निगम द्वारा लगाई गई हाइड्रोलिक क्रेन के सहारे सांसद गणेश सिंह प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रहे थे। इस दौरान क्रेन में अचानक झटका लगने से उनका संतुलन बिगड़ गया। उतरते ही गुस्से में उन्होंने नगर निगम के मस्टर रोल श्रमिक गणेश कुशवाहा को सार्वजनिक रूप से थप्पड़ मार दिया, जिससे मौके पर हड़कंप मच गया।
नगर निगम की सफाई
घटना के बाद नगर निगम प्रशासन ने तत्काल सफाई दी। अधिकारियों ने बताया कि जिस हाइड्रोलिक क्रेन से माल्यार्पण कराया जा रहा था, उसकी क्षमता केवल दो व्यक्तियों को उठाने की थी। लेकिन उस पर अधिक लोग चढ़ गए थे, जिसके कारण भार बढ़ने से क्रेन में झटका आ गया। अधिकारियों ने कहा कि यह किसी की लापरवाही नहीं, बल्कि तकनीकी समस्या थी।
सांसद को आई हल्की चोट
सूत्रों के मुताबिक, झटका लगने के दौरान सांसद गणेश सिंह को हल्की चोट आई। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद उन्होंने सरदार पटेल ट्रस्ट में चल रहे चिकित्सा शिविर में डॉक्टरों को दिखाया और फिर अपने निवास के लिए रवाना हो गए।
लोगों में चर्चा, समर्थकों ने दी सफाई
घटना के बाद समारोह स्थल पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल रहा। कई लोग आपस में चर्चा करते दिखे कि इस तरह की सार्वजनिक घटना सांसद की गरिमा के अनुरूप नहीं है। वहीं, समर्थकों ने सफाई देते हुए कहा कि झटका लगने से सांसद क्षणिक रूप से नाराज़ हुए थे, उन्होंने किसी को चोट पहुंचाने का इरादा नहीं रखा था।
ये भी पढ़ें- MP News: क्या ममता कुलकर्णी दाऊद की कठपुतली? किन्नर जगद्गुरु हिमांगी सखी ने क्यों कही ये बात, जांच की उठी मांग
प्रशासन और पुलिस मौन
घटना के दौरान मौके पर मौजूद प्रशासनिक अधिकारी और पुलिसकर्मी स्थिति को सामान्य बनाने में जुट गए। हालांकि, अब तक न तो सांसद की आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने आई है और न ही पुलिस ने कोई बयान जारी किया है।
ये भी पढ़ें- MP News: क्या ममता कुलकर्णी दाऊद की कठपुतली? किन्नर जगद्गुरु हिमांगी सखी ने क्यों कही ये बात, जांच की उठी मांग
स्थानीय राजनीति में मचा बवाल
सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान हुई यह घटना अब स्थानीय राजनीति का गर्म मुद्दा बन गई है। सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। राजनीतिक जानकारों का मानना है कि यह मामला आने वाले दिनों में और तूल पकड़ सकता है।