शहर में इंसानियत और कानून की संवेदनहीनता का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। कंपनीबाग इलाके में एक अज्ञात व्यक्ति ने डंडे से पीटकर एक स्ट्रीट डॉग को गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना का सीसीटीवी फुटेज मिलने पर समाजसेवी संस्था की देवांगी बोरा और उनके पति अतुल बोरा ने घायल डॉग का इलाज कराया और आरोपी के खिलाफ शिकायत लेकर सिटी कोतवाली पहुंचे, लेकिन यहां रखक ही भक्षक की तरह पेश आए और शिकायतकर्ताओं को धक्के देकर बाहर निकल दिया।
आरोप है कि सिटी कोतवाली टीआई राघवेंद्र द्विवेदी ने शिकायत दर्ज करने की बजाय दंपती के साथ बदसलूकी की। जब शिकायतकर्ताओं ने शिकायत की रिसीविंग मांगी तो टीआई भड़क गए और दंपती को चेंबर से धक्के मारकर बाहर निकाल दिया। इस घटना का कुछ हिस्सा शिकायतकर्ताओं के मोबाइल कैमरे में भी कैद हो गया है, जोकि अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
ये भी पढ़ें-
मुख्यमंत्री मोहन यादव दिल्ली में बुधवार को उद्योगपतियों के साथ करेंगे वन-टू-वन मीटिंग
उच्च अधिकारियों से हुई शिकायत
घटना से आक्रोशित दंपत ने टीआई के खिलाफ उच्च स्तरीय जांच और कार्रवाई की मांग करते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। उनका कहना है कि अगर पुलिस इंसानों से ही जानवर जैसा व्यवहार कर सकती है तो बेजुबान जानवरों पर हो रहे जुल्म की शिकायत पर कैसे कार्रवाई करेगी, यह बड़ा सवाल है।
पूर्व में भी लग चुके हैं कई आरोप
गौरतलब है कि टीआई राघवेंद्र द्विवेदी पर इससे पहले भी असंवेदनशील व्यवहार के आरोप लग चुके हैं। घटना ने एक बार फिर यह प्रश्न खड़ा कर दिया है कि क्या कानून और व्यवस्था सिर्फ इंसानों के लिए है या बेजुबान जानवरों के लिए भी संवेदनशीलता दिखाई जाएगी। अब देखना होगा कि शिकायतकर्ता दंपती और घायल स्ट्रीट डॉग को इंसाफ मिल पाता है या नहीं।