सीहोर के बदनाम भोपाल-इंदौर स्टेट हाईवे स्थित बिलकिसगंज जोड़ पर शुक्रवार दोपहर मौत का वह तांडव देखने को मिला, जिसने पूरे क्षेत्र को झकझोर दिया। दोपहर करीब 12:30 बजे तेज़ रफ्तार से आ रही लाल थार अचानक अनियंत्रित हुई और सामने से गुजर रही बाइक को बेरहमी से रौंद डाला। हादसे की रफ्तार इतनी तेज थी कि बाइक हवा में उछलकर दूर जा गिरी। यह थार किसी आम व्यक्ति की नहीं, बल्कि महिला पुलिस अधिकारी सब-इंस्पेक्टर किरण राजपूत की थी, जो इस घातक दुर्घटना का कारण बनी।
बाइक सवार भाइयों को सीधे टक्कर
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार थार सीधा सामने से आ रही बाइक पर चढ़ गई। इस बाइक पर रातीबड़ निवासी 46 वर्षीय विजय राजोरिया और 40 वर्षीय उनके छोटे भाई हृदेश राजोरिया सवार थे। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों भाई सड़क पर दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने बताया कि दुर्घटना के बाद भी थार की रफ्तार कम नहीं हुई, जिससे आगे खड़े राहगीर चीखते-चिल्लाते रहे लेकिन वाहन नहीं रुका।
ये भी पढ़ें- खौफनाक खून का खुलासा: महिला को प्रेमी ने किसी और के साथ देखा, हत्या से पहले बेलन से पीटा और गुप्तांग जलाया
सड़क किनारे कंबल बेच रहे दो मजदूर भी कुचले गए
थार का कहर यहीं नहीं रुका। बाइक को उछालने के बाद वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे अपनी रोज़ी-रोटी के लिए कंबल बेच रहे दो मासूम मेहनतकश मजदूरों पर चढ़ गया। इनमें 28 वर्षीय वकील उर्फ वकीला बंजारा निवासी कोयल खेड़ी घोंसला, जिला उज्जैन और 18 वर्षीय लखन बंजारा निवासी ग्राम मुंडला महिदपुर उछलकर दूर गिर पड़े। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि चीख-पुकार और खून से सनी सड़क देखकर लोगों के पैरों तले ज़मीन खिसक गई।
अस्पताल ले जाते समय बिगड़ी हालत
घटना के बाद बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए। सूचना पर कोतवाली पुलिस टीम पहुंची और चारों घायलों को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया। हालत गंभीर होने के चलते सभी को प्राथमिक इलाज के बाद भोपाल रेफर कर दिया गया। लेकिन वहां निजी अस्पताल में उपचार के दौरान 46 वर्षीय विजय राजोरिया ने दम तोड़ दिया। बाकी तीन घायलों हृदेश, वकील और लखन को डॉक्टरों ने अत्यंत गंभीर बताया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और भीड़ में गुस्सा साफ झलक रहा था।
ये भी पढ़ें- पार्टी के बहाने फ्लैट पर बुलाकर इंजीनियरिंग छात्रा से दुष्कर्म, दो महिला मित्रों ने दिया साथ
महिला पुलिस अफसर के खिलाफ मामला दर्ज
थाना कोतवाली पुलिस ने घटना के बाद बेहद संवेदनशीलता दिखाते हुए सरकारी अफसर की परवाह किए बिना सब-इंस्पेक्टर किरण राजपूत के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर लिया। थार वाहन एमपी 04 जेडडब्ल्यू 7803 को जब्त कर लिया गया है। थाना प्रभारी रविंद्र यादव ने बताया कि प्रथमदृष्टया यह स्पष्ट है कि हादसा तेज़ रफ्तार और वाहन नियंत्रण में चूक के कारण हुआ। पुलिस ने साक्ष्य इकट्ठा कर जांच शुरू कर दी है।
बिलकीसगंज जोड़-हादसों का हॉटस्पॉट
यह इलाका पहले से ही अपनी खराब सड़क व्यवस्था, अंधे मोड़ों और तेज़ रफ्तार वाहनों के कारण कुख्यात है। स्थानीय लोग लंबे समय से इस क्षेत्र में स्पीड ब्रेकर, सिग्नल और ट्रैफिक कंट्रोल की मांग करते आ रहे हैं। शुक्रवार का हादसा एक बार फिर प्रशासनिक लापरवाही और तेज़ रफ्तार के घातक मेल को उजागर करता है। अब देखना यह है कि एक पुलिस अधिकारी द्वारा किए गए इस गंभीर हादसे में न्याय कितनी तेजी से मिलता है।

SI की बेकाबू थार का आतंक- फोटो : credit