सीहोर जिले की बुधनी तहसील में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। एक ग्रामीण मरा हुआ मुर्गा लेकर तहसील कार्यालय पहुंच गया, जिसे देखकर सभी लोग हैरान रह गए। अफसरों में भी हड़कंप मच गया। अधिकारी ग्रामीण के इस प्रपंच पर कोई कार्रवाई करते, इससे पहले ही उसने रुंधे गले से मरे हुए मुर्गे को तहसील में लाने का कारण न सिर्फ स्पष्ट किया, बल्कि अपनी समस्या भी सामने रख दी। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
ये भी पढ़ें:
लॉजिस्टिक हब, राजा भभूत सिंह की प्रतिमा और तहसीलदारों के कार्य विभाजन पर हो सकते हैं फैसले
दरअसल, यह पूरा मामला सीहोर जिले के बुधनी विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले पीली करार गांव का है। गांव के असगर खान मरे हुए मुर्गे के साथ तहसील कार्यालय पहुंचकर गुहार लगाने आए थे। उन्होंने अपने घर के पास नाला बनवाने की मांग की। बताया गया कि असगर के घर के आसपास गांव का पानी इकट्ठा होता है, जिसमें जहरीले सांप और गोह पनप रहे हैं। इसी बीच शुक्रवार को एक सांप ने उनके मुर्गे को डस लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। कई बार सरपंच से कहने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसी कारण असगर खान मुर्गा लेकर तहसील पहुंच गए।
ये भी पढ़ें:
मध्य प्रदेश में आज भी जारी रहेगा बारिश का दौर, 38 जिलों में अलर्ट, अगले 4 दिन ऐसा ही रहेगा मौसम
जब-तब बाहर निकल आते हैं सांप
मोहम्मद असगर ने बताया कि घर के पास नाले की वजह से पानी जमा हो जाता है। पानी की निकासी नहीं होने के कारण बड़े-बड़े सांप और गोह पनप रहे हैं। हर 15 दिन में एक सांप को मारना पड़ता है। इसे लेकर मैंने तहसील में गुहार लगाई है। सांप के डसने से मेरे एक मुर्गे की मौत हो चुकी है। यहां आए दिन सांप निकलते हैं, जिससे डर बना रहता है। आज जानवर की मौत हुई है, कल इंसान की भी हो सकती है। प्रशासन को इस पर गंभीरता से ध्यान देना चाहिए। इस संबंध में बुधनी के एसडीएम दिनेश सिंह तोमर ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आया है और उचित कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।