जिले के बुधनी तहसील के ग्राम खैरी सिलगेना में एक ऐसी कार्रवाई हुई जिसने पूरे इलाके में हलचल मचा दी। वन विभाग की टीम सीहोर और नर्मदापुरम के अधिकारियों के साथ अचानक गांव पहुंची और कुछ ही मिनटों में माहौल बदल गया। ग्रामीणों की आंखों के सामने वर्षों से चल रहे अवैध सागौन कटान के जाल का पर्दाफाश हो गया। जब टीम गोविंद पटेल के निवास के अंदर दाखिल हुई तो वहां सैकड़ों सागौन की सिल्लियां गोदाम की तरह स्टॉक में रखी मिलीं।
600 सागौन की सिल्लियां, जंगल की संपत्ति का खुला लूट तंत्र
कार्रवाई के दौरान वन अमले को जो बरामदगी मिली उसने सभी को स्तब्ध कर दिया। कुल 600 सागौन की सिल्लियां एक-एक करके गिनी गईं, जिनका बाजार मूल्य करीब आठ लाख रुपये आंका गया। इतनी भारी मात्रा में लकड़ी को ले जाने के लिए वन विभाग को मौके पर पिकअप वाहन बुलाना पड़ा। यह कोई छोटी-मोटी कालाबाजारी नहीं, बल्कि जंगल की खुली लूट थी, जो गांव के बीचों-बीच लंबे समय से फल-फूल रही थी और प्रशासन की नजरों से दूर थी।
ये भी पढ़ें- कड़ाके की ठंड में नाइट ड्यूटी कर रहे आरक्षक की संदिग्ध मौत, सर्दी से हार्टअटैक आने की आशंका
नेताओं से करीबी का इस्तेमाल कर चल रहा था सिस्टम
स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार गोविंद पटेल लंबे समय से तस्करी, अवैध काटान और लकड़ी के परिवहन से जुड़ा रहा है। हैरानी की बात यह है कि वह खुद को कई नेताओं के करीबी के रूप में पेश करता था, जिसके भरोसे वह बेखौफ तरीके से काला कारोबार चलाता रहा। विभाग को यह भी सूचना मिली कि वह शिकायतों को राजनीतिक दबाव से दबाने की कोशिश करता था। इस मामले की शिकायत सीसीएफ तक पहुंची तो पूरी टीम ने बेहद गोपनीय तरीके से योजना बनाकर यह जाल तोड़ डाला।
ये भी पढ़ें- एक के बाद एक मौत से टूटा सब्र, 5 साल के बच्चे को सुलाकर मां ने दी जान
स्थानीय स्टाफ को जानकारी नहीं, ऑपरेशन गोपनीय रखा गया
वन विभाग ने इस पूरे ऑपरेशन को बेहद संवेदनशील तरीके से अंजाम दिया। तय किया गया कि कार्रवाई प्रभावित न हो इसलिए स्थानीय वन अमले को सूचना नहीं दी जाएगी। टीम रात में नर्मदापुरम से रवाना हुई और सुबह खैरी सिलगेना पहुंचते ही बिना किसी देरी के छापेमारी शुरू की। पूरे अभियान के दौरान पुलिस बल भी मौके पर मौजूद रहा ताकि किसी तरह की बाधा या विरोध की स्थिति न बने।
अब जांच करेगी खुलासा
घटनास्थल से लकड़ी जब्त करते ही वन विभाग ने पूरी कानूनी प्रक्रिया में तेजी दिखाई। मौके पर ही पंचनामा तैयार हुआ, सागौन की सिल्लियों को सील किया गया और गोविंद पटेल को गिरफ्तार कर लिया गया। सभी दस्तावेज, लकड़ी और अन्य साक्ष्य विभाग की हिरासत में लिए गए और उससे पूछताछ शुरू कर दी गई है। अधिकारियों का मानना है कि यह बरामदगी किसी बड़े नेटवर्क से जुड़ी हो सकती है, जिसके तार आगे खुलेंगे। बुधनी की एसडीओ वन सुकृति ओसवाल ने दो टूक कहा कि 600 सागौन की सिल्लियां जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। जांच जारी है और जंगलों को नुकसान पहुँचाने वाले किसी को छोड़ा नहीं जाएगा।