शहडोल के ब्यौहारी थाना क्षेत्र के ग्राम खारी से 16 दिनों से लापता युवक का शव मंगलवार को उसके घर से करीब आधा किलोमीटर दूर खेत में मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। शव कंकाल में तब्दील हो चुका था और एक हाथ गायब था, जिससे परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस को शव के पास तक परिजनों ने घंटों तक जाने नहीं दिया था।
मृतक की पहचान रामनारायण (38 वर्ष) निवासी ग्राम खारी के रूप में हुई है। परिजनों ने कपड़ों के आधार पर शव की पहचान की। बताया गया कि रामनारायण 20 दिसंबर से लापता था, जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजनों ने ब्यौहारी थाने में दर्ज कराई थी।
शव मिलने की सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस को सूचना दी, लेकिन शव उठाने को लेकर परिजन और पुलिस के बीच काफी देर तक तनाव की स्थिति बनी रही। परिजनों की मांग थी कि पहले घटनास्थल पर डॉग स्क्वॉड बुलाया जाए और संभावित आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ही शव उठाया जाए। इस दौरान काफी संख्या में महिलाएं शव को घेर कर खड़ी हो गई और पुलिस के अधिकारियों को भी मौके से दूर कर दिया।
यह भी पढ़ें- Gwalior News: वकील सुसाइड मामला, प्रेमिका सब इंस्पेक्टर और आरक्षक पर आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज
इसी मांग को लेकर बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौके पर एकत्र हो गए, जिससे लाइन ऑर्डर की स्थिति बन गई। शहडोल पुलिस लाइन में डॉग स्क्वॉड उपलब्ध न होने के कारण पुलिस ने अनूपपुर जिले से डॉग स्क्वॉड बुलवाया। डॉग स्क्वॉड के पहुंचने और अन्य जांच प्रक्रियाओं के साथ-साथ परिजनों को समझाने में पुलिस को करीब 10 घंटे से अधिक समय लगा। पुलिस मंगलवार सुबह लगभग 10 बजे घटनास्थल पर पहुंची थी और देर रात करीब 9 बजे शव को अपने कब्जे में लिया।
ब्यौहारी थाना प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी ऋषभ चारी ने मौके पर परिजनों से बातचीत कर उन्हें समझाया कि पहले पोस्टमार्टम कराया जाएगा, उसके बाद जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। काफी समझाइश के बाद परिजन माने, जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। आज बुधवार को शव का पीएम करवाया जाएगा। फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।