शहडोल जिले में चोरों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। कोतवाली थाना क्षेत्र के घनी आबादी वाले इलाके में दिनदहाड़े मोटरसाइकिल चोरी की सनसनीखेज घटना सामने आई है। हैरानी की बात यह है कि यह पूरी वारदात पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, इसके बावजूद चोर बेखौफ होकर बाइक चोरी कर फरार हो गया।
मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के सिंधी बाजार के पास का है। यहां रहने वाले नवीन सोनी ने बताया कि वह अपने दोस्त अरुण मोगरे की मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 18 एमएल 5578 लेकर अपने बच्चों को स्कूल से घर छोड़ने गया था। घर पहुंचने के बाद उसने मोटरसाइकिल घर के बाहर खड़ी की और कुछ देर के लिए अंदर चला गया। जब वह बाहर लौटा तो देखा कि मोटरसाइकिल गायब थी।
घटना की जानकारी मिलते ही नवीन सोनी ने तत्काल मोटरसाइकिल मालिक अरुण मोगरे को सूचना दी। दोनों मौके पर पहुंचे और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाले गए। करीब 7 मिनट के इस फुटेज में एक युवक मोटरसाइकिल के आसपास काफी देर तक टहलता हुआ दिखाई दे रहा है। इस दौरान सड़क से कई लोग गुजरते रहे और कई लोगों की नजर भी उस युवक पर पड़ी, लेकिन किसी को शक नहीं हुआ कि वह चोर है।
ये भी पढ़ें-
MP News: बोत्सवाना का तीन सदस्यीय दल कूनो व मंदसौर पहुंचा, इन तैयारियों का लिया जायजा; कब आएंगे आठ चीते?
सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि आरोपी आराम से बाइक के पास बैठता है, पहले स्विच से छेड़छाड़ करता है और कुछ देर बाद बाइक के वायर निकालकर उसे स्टार्ट करता है। इसके बाद वह बेखौफ होकर मोटरसाइकिल लेकर मौके से फरार हो जाता है।
मोटरसाइकिल मालिक अरुण मोगरे ने अज्ञात चोर के खिलाफ कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
उन्होंने बताया कि बाइक उनके दोस्त नवीन के घर के सामने खड़ी थी, जिसे अज्ञात चोर चोरी कर ले गया। क्षेत्र में पहले हुई कई चोरी की घटनाओं का खुलासा अब तक नहीं हो पाया है, ऐसे में यह नई चोरी पुलिस के लिए एक और बड़ी चुनौती बन गई है।