शहडोल के जैतपुर क्षेत्र में गैस सिलेंडर की किल्लत लगातार बढ़ती जा रही है, जिसके कारण आमजन पिछले एक महीने से परेशान हैं। विशेषकर गाड़ाघाट स्थित एचपी गैस गोदाम में सिलेंडर की भारी कमी देखने को मिल रही है। दिवाली के बाद से ही जिलेभर में एचपी गैस की आपूर्ति प्रभावित है, जबकि प्रशासन का कहना है कि जिले में ऐसी कोई समस्या नहीं है। हालांकि जमीनी हालात प्रशासन के दावों से बिल्कुल उलट दिख रहे हैं।
गाड़ाघाट गैस गोदाम में करीब एक महीने बाद गैस सिलेंडर की गाड़ी पहुंची तो उसे लेने लोगों की लंबी कतारें लग गईं। ग्रामीणों ने बताया कि वे लगातार एजेंसी और ऑनलाइन माध्यम से बुकिंग कर रहे थे, लेकिन सिलेंडर उपलब्ध न होने की वजह से वापस लौटा दिए जाते थे। लोगों का कहना है कि गैस न मिलने से उनके घरों में रोजमर्रा के काम प्रभावित हो रहे हैं।
ग्रामीण राजकुमार सिंह ने बताया कि पिछले एक महीने से उनके घर का गैस सिलेंडर खत्म हो चुका है। उन्होंने कई बार एजेंसी जाकर कर्मचारियों से बात की, लेकिन हर बार गैस नहीं है कहकर लौटा दिया जाता था। आज सप्लाई आने की खबर सुनते ही वे लंबी लाइन में लग गए हैं, उम्मीद है कि सिलेंडर मिल सके।
ये भी पढ़ें- MP News: मां की कसम कहते ही खुल गया खजुराहो का जाम, ADM का वीडियो वायरल; दोषियों पर सख्त कार्रवाई का वादा
इसी तरह ललन तिवारी ने बताया कि गैस न मिलने से वे बीते दो सप्ताह से चूल्हे पर खाना बनाने को मजबूर हैं। वहीं सुरेंद्र नामक ग्रामीण ने कहा कि भीड़ इतनी अधिक है कि सिलेंडर मिलना मुश्किल लग रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि यदि स्थिति ऐसी ही रही तो त्योहारों और ठंड के मौसम में परेशानी और बढ़ जाएगी। लोगों ने प्रशासन से गैस आपूर्ति नियमित कराने की मांग की है, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में रोजमर्रा की जिंदगी प्रभावित न हो।