{"_id":"68650c9831cd589fc30761d3","slug":"the-accused-in-the-murder-case-of-a-grocery-merchant-in-amiliyah-absconded-the-family-left-the-village-shahdol-news-c-1-1-noi1220-3123179-2025-07-02","type":"video","status":"publish","title_hn":"Shahdol: किराना व्यापारी की हत्या करने वाला आरोपी फरार, परिवार ने छोड़ा गांव, दहशत में लोग; IG को सौंपा ज्ञापन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shahdol: किराना व्यापारी की हत्या करने वाला आरोपी फरार, परिवार ने छोड़ा गांव, दहशत में लोग; IG को सौंपा ज्ञापन
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, शहडोल Published by: शहडोल ब्यूरो Updated Wed, 02 Jul 2025 07:56 PM IST
शहडोल संभाग के अंतर्गत आने वाले ग्राम अमिलिहा में 4 जून की दरम्यानी रात हुई शिवदयाल शुक्ला की नृशंस हत्या ने पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना दिया है। 25 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस हत्यारों का पता लगाने में नाकाम रही है, जिससे ग्रामीण दहशत में हैं।
दरअसल, उमरिया जिले के थाना पाली चौकी घुनघुटी के अंतर्गत आने वाले अमिलिहा गांव निवासी शिवदयाल शुक्ला की हत्या 25 दिन पहले उनके घर में अज्ञात बदमाशों ने कर दी थी। शिवदयाल का घर हाईवे के किनारे स्थित था और वह एक किराना व्यापारी थे। अज्ञात आरोपियों ने पहले लूटपाट की और फिर उनकी हत्या कर फरार हो गए। घटना के समय घर में शिवदयाल की वृद्ध मां मौजूद थीं, जो सुन और बोल नहीं सकतीं।
अगले दिन जब आस-पड़ोस के लोग दुकान पहुंचे तो वह बंद थी। दरवाजा खोलकर देखा गया तो शिवदयाल का शव खून से लथपथ हालत में घर के अंदर पड़ा था। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। लेकिन, आरोपियों के पकड़े नहीं जाने से लोगों में भारी रोष है। मृतक के परिजन खुद को बचाने के लिए अपना घर छोड़कर शहडोल में किराए के मकान में रहने को मजबूर हो गए हैं।
इस बीच, बुधवार को इस मामले को लेकर शहडोल आईजी कार्यालय के बाहर सैकड़ों लोगों ने एकत्र होकर प्रदर्शन किया और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी को लेकर ज्ञापन सौंपा। मृतक के रिश्तेदार प्रत्यूष गौतम ने कहा, "हमें यह नहीं समझ आता कि पुलिस इतनी देर क्यों कर रही है। क्या हमारे जीवन की कोई कीमत नहीं है?" जैसे-जैसे समय बीत रहा है, गांव के लोगों की परेशानियां बढ़ती जा रही हैं। इस भयावह घटना से प्रभावित लोग न्याय की उम्मीद लगाए बैठे हैं कि पुलिस शीघ्र ही हत्यारों को गिरफ्तार करे। हालांकि, पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।