Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Shahdol News: An out-of-control car collided with a divider and overturned in Budhar.
{"_id":"6951f849e143f4b6d5047c66","slug":"the-havoc-of-high-speed-car-overturned-after-hitting-the-divider-in-budhar-driver-injured-shahdol-news-c-1-1-noi1220-3784971-2025-12-29","type":"video","status":"publish","title_hn":"Shahdol News: बुढार में तेज रफ्तार का कहर, अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकराकर पलटी, चालक घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shahdol News: बुढार में तेज रफ्तार का कहर, अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकराकर पलटी, चालक घायल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, शहडोल Published by: शहडोल ब्यूरो Updated Mon, 29 Dec 2025 10:26 AM IST
जिले में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन हो रहे सड़क हादसे न केवल यातायात व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे हैं, बल्कि लोगों की जान भी जोखिम में डाल रहे हैं। ताजा मामला बुढार थाना क्षेत्र का है। यहां एक तेज रफ्तार कार बीच सड़क अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और पलट गई। हादसे में कार चालक को मामूली चोटें आई हैं।
पुलिस के अनुसार कार बुढार से धनपुरी की ओर जा रही थी। कार में केवल चालक ही सवार था। जैसे ही वाहन बुढार थाना क्षेत्र अंतर्गत बिजली ऑफिस के पास पहुंचा, अचानक चालक का संतुलन बिगड़ गया। तेज रफ्तार होने के कारण कार सीधे सड़क के डिवाइडर से टकरा गई और कई बार पलटते हुए बीच सड़क पर जा पलटी। हादसे की आवाज सुनकर आसपास मौजूद लोग मौके पर दौड़े चले आए।
स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए पलटी हुई कार से चालक को बाहर निकाला। चालक को हल्की चोटें आई थीं, जिसे तुरंत उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल भिजवाया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यदि उस समय सड़क पर अन्य वाहन होते तो हादसा और भी गंभीर हो सकता था। घटना के बाद कुछ समय के लिए मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा और यातायात भी प्रभावित हुआ।
घटना की सूचना मिलते ही बुढार थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थिति को संभालते हुए यातायात को सुचारू कराया और दुर्घटनाग्रस्त कार को सड़क से हटवाया। पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण तेज रफ्तार और वाहन पर नियंत्रण खोना माना जा रहा है। मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। गौरतलब है कि जिले में लगातार तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने के कारण सड़क हादसे बढ़ते जा रहे हैं। पुलिस प्रशासन द्वारा समय-समय पर यातायात नियमों के पालन की अपील की जाती रही है, लेकिन इसके बावजूद लोग नियमों की अनदेखी कर रहे हैं। ऐसे हादसे यह चेतावनी देते हैं कि वाहन चलाते समय सावधानी और संयम बेहद जरूरी है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।