अक्सर आपने सुना और देखा होगा कि चोर घरों से कीमती जेवर चोरी होते हैं, दुकानों से नगदी और महंगे सामान चुरा ले जाते हैं। लेकिन, शहडोल जिले के थाना सोहागपुर में चोरी का एक अलग ही मामला सामने आया है। यहां मोटर गैरेज में बनने आई लग्जरी कारों की वायरिंग दो महीने से चोरी की जा रही थी। अब तक चोर 9 लग्जरी कारों की वायरिंग चुरा चुके हैं। इससे परेशान मोटर गैरेज संचालकों ने सीसीटीवी कैमरे लगवाए, जिसमें अब चोरी वायरिंग चुराते हुए कैद हो गया।
दरअसल, सोहागपुर थाना क्षेत्र के रीवा रोड पर स्थित अली मोटर और सानू मोटर गैरेज में खड़ी लग्जरी कारों की वायरिंग चोरी होने का मामला सामने आया है। पीड़ित इरफान खान ने पुलिस से शिकायत में बताया कि उनकी गैरेज में रिपेयरिंग के लिए आई लग्जरी कारों की वायरिंग चोरी हो गई है। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को सौंपा गया है। उन्होंने बताया कि उनकी और बगल में स्थित अनवर अली की गैरेज में पिछले दो महीनों से लग्जरी कारों से वायर चोरी हो रहे थे। इसके बाद दोनों ने मिलकर सीसीटीवी कैमरे लगाए, जिससे यह चोरी कैमरे में कैद हो गई।
सीसीटीवी से हुआ खुलासा
अनवर अली ने भी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उनका कहना है कि लगातार लग्जरी कारों से वायर चोरी हो रही है। अनवर के अनुसार, एक लग्जरी कार की वायर चोरी कर उसे कबाड़ के भाव बेचा जाए तो उसमें से लगभग आधा किलो तांबा निकलता है। लेकिन, नई वायरिंग करने में 40 हजार रुपये तक का खर्च आता है। अब तक हुई चोरी में लग्जरी कार मालिकों और गैरेज संचालकों को करीब चार लाख रुपये का नुकसान हुआ है। बीती रात लगाई गई सीसीटीवी फुटेज में चोर साफ दिखाई दे रहा है, जो कारों की वायरिंग तोड़कर चोरी कर रहा है।
ये भी पढ़ें:
पार्षद अनवर डकैत पर एक और केस दर्ज, महिला का प्लाॅट हड़पकर दूसरे को बेचा था
आरोपी को तलाश रहे
सोहागपुर थाना प्रभारी भूपेंद्र मणि पांडे ने बताया कि मामले की शिकायत दर्ज हो गई है। आरोपी की पहचान कर ली गई है और उसकी तलाश में पुलिस टीम रवाना हो चुकी है। स्थानीय लोगों के अनुसार, आरोपी एक नशेड़ी है, जो नशे की लत पूरी करने के लिए इस तरह की चोरी की वारदात को अंजाम देता है।
ये भी पढ़ें:
मध्य प्रदेश में आज भी भारी बारिश का अलर्ट नहीं, कई जिलों में जारी रहेगा हल्की बारिश का दौर