Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Traffic constable's video went viral, more than 3 crore people watched it in four days,
{"_id":"683b2281d4992e9800008f07","slug":"traffic-constables-video-went-viral-more-than-3-crore-people-watched-it-in-four-days-shahdol-news-c-1-1-noi1220-3010737-2025-05-31","type":"video","status":"publish","title_hn":"Shahdol News: ट्रैफिक कांस्टेबल का वीडियो वायरल, चार दिन में तीन करोड़ से अधिक लोगों ने देखा, क्या है मामला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shahdol News: ट्रैफिक कांस्टेबल का वीडियो वायरल, चार दिन में तीन करोड़ से अधिक लोगों ने देखा, क्या है मामला
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, शहडोल Published by: शहडोल ब्यूरो Updated Sun, 01 Jun 2025 08:38 AM IST
शहडोल जिला मुख्यालय के यातायात पुलिस थाने में हेड कांस्टेबल के तौर पर पदस्थ विवेकानंद तिवारी इस समय डिजिटल प्लेटफॉर्म पर बहुत छाए हुए हैं। इनके द्वारा बनाए गए यातायात जागरूकता के वीडियो लोग बहुत पसंद करते हैं और इनकी चाहने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। हाल में ही विवेकानंद तिवारी ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर सनरूफ का एक वीडियो डाला है जिसमें वह सनरूफ पर खड़े बच्चों को नीचे बैठने को कह रहे हैं। यह वीडियो इंस्टाग्राम में एक करोड़ 42 लाख लोगो ने चार दिन में देखा है। यह वीडियो अलग-अलग साइट पर 3 करोड़ से अधिक लोगों ने अब तक देखा है।
यह वीडियो इनका काफी वायरल हो रहा है, जिसमें यातायात हेड कांस्टेबल विवेकानंद तिवारी एक चार पहिया चालक को रोककर यह समझाते हुए नजर आ रहे हैं कि वह अपनी गाड़ी के सन रूफ में बच्चों को खड़ा ना करें, क्योंकि अचानक अगर ब्रेक लगा दिया तो बच्चे गिरकर नीचे आ सकते हैं और बड़ी दुर्घटना हो सकती है।
यह वीडियो इंटरनेट मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और लोग इनकी तारीफ भी कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि विवेकानंद तिवारी ने कोरोना के बाद से इस तरह के जागरूकता वीडियो बनाना शुरू किया और इंस्टाग्राम, यूट्यूब, फेसबुक पर डालना शुरू किया ताकि लोग जागरूक हो सकें।
अब स्थिति यह है कि यूट्यूब पर उनके 80 लाख, फेसबुक पर 46 लाख और इंस्टाग्राम पर 16 लाख सब्सक्राइबर हो चुके हैं। विवेकानंद तिवारी बताते हैं कि उन्हें अपना काम बहुत प्रिय लगता है। उन्होंने कहा कि लोगों को जागरूक करने के लिए मैं इस तरह के वीडियो बनाता हूं और इनको यूट्यूब, फेसबुक और इंस्टाग्राम में अपलोड करने का काम मेरी पत्नी वंदना करती हैं। विवेकानंद की कर्तव्य निष्ठा और कार्य के प्रति लगन को देखकर पुलिस के उच्च अधिकारी ने कई बार सम्मानित कर चुके हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।