Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Shajapur News: Mobile trader defrauded of Rs 29.49 lakh in the name of online trading.
{"_id":"697ae66bdb96c41cc404a6f4","slug":"a-mobile-businessman-was-cheated-of-more-than-rs-29-lakh-by-luring-him-with-huge-profits-case-registered-shajapur-news-c-1-1-noi1355-3891035-2026-01-29","type":"video","status":"publish","title_hn":"Shajapur News: बड़े मुनाफे का लालच देकर मोबाइल व्यवसायी से 29 लाख से अधिक की ठगी, केस दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shajapur News: बड़े मुनाफे का लालच देकर मोबाइल व्यवसायी से 29 लाख से अधिक की ठगी, केस दर्ज
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, शाजापुर Published by: शाजापुर ब्यूरो Updated Thu, 29 Jan 2026 11:53 AM IST
Link Copied
शहर में ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर एक व्यापारी से करीब 29 लाख 49 हजार रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। धोबी चौराहा क्षेत्र में मोबाइल शॉप चलाने वाले व्यापारी की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। व्यवसायी ने 1930 हेल्प लाइन पर शिकायत की थी। ऑनलाइन एफआइआर के बाद पुलिस ने केस दर्ज किया है।
फरियादी व्यापारी राहुल गोठी निवासी शाजापुर ने पुलिस को बताया कि पांच जनवरी को वॉट्सएप पर दो अज्ञात नंबरों से एक लिंक मिला। इसमें खुद को ट्रस्ट क्वाइन नामक ऑनलाइन ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म का प्रतिनिधि बताया था। आरोपियों ने राहुल को इथिरियम ट्रेडिंग में अधिक मुनाफे का लालच देकर निवेश करने के लिए प्रेरित किया। शुरुआत में व्यापारी ने कम पैसे का इन्वेस्टमेंट किया, जिस पर उन्हें मुनाफा दिखा। यह राशि उनके बैंक खाते में भी ट्रांसफर की गई, जिससे आरोपियों ने उनका विश्वास जीत लिया। इसके बाद, अलग-अलग चरणों में ट्रेडिंग और कमीशन के नाम पर उनसे यूपीआई, फोन-पे और आरटीजीएफ के जरिए विभिन्न बैंक खातों में रकम जमा करवाई गई। आरोपियों ने कभी कमीशन, कभी एडवांस चार्ज तो कभी बड़े अमाउंट की ट्रेडिंग के बहाने लगातार पैसे ट्रांसफर करवाए। फरियादी के अनुसार पांच दिनों की ट्रेडिंग के बाद उनके वॉलेट में 97 लाख रुपये से अधिक का मुनाफा दिखाया गया। हालांकि, जब उन्होंने यह राशि निकालने का प्रयास किया, तो प्रक्रिया रोक दी गई। आरोपियों ने मुनाफा निकालने के लिए 25 प्रतिशत अतिरिक्त राशि जमा करने की शर्त रखी, जिसके बाद राहुल को ठगी का अहसास हुआ।
इस पूरे घटनाक्रम में अज्ञात आरोपियों ने राहुल गोठी से कुल 29,49,476 रुपये की राशि अलग-अलग खातों में ट्रांसफर करवा ली। पुलिस ने अज्ञात मोबाइल नंबरों और बैंक खातों के आधार पर प्रकरण दर्ज किया है। मामले की जांच साइबर सेल भी कर रही है। आरोपियों की तलाश में भी पुलिस टीम लगी है। कोतवाली थाना टीआई संतोष कुमार बाघेला ने कहा कि मामले में गंभीरता से कार्रवाई कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने आम नागरिकों से अपील की है कि वे ऑनलाइन ट्रेडिंग और मुनाफे के लालच में आकर किसी भी अज्ञात लिंक, ऐप या व्यक्ति पर भरोसा न करें।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।