शाजापुर में एबी रोड स्थित शहीद पार्क के पास एक ट्रांसफार्मर में आग लग गई और धमाके भी हुए, जिससे आसपास के क्षेत्र की बिजली गुल हो गई। साथ ही, घटना से एबी रोड पर यातायात भी थम गया। काफी देर तक एबी रोड की एक लेन से वाहनों की आवाजाही बंद रही। सूचना मिलने पर नगर पालिका की दमकल गाड़ी और बिजली कंपनी की टीम मौके पर पहुंची। विद्युत आपूर्ति बंद करने के बाद दमकल गाड़ी से ट्रांसफार्मर में लगी आग पर काबू पाया। इसके बाद करीब दो घंटे तक बिजली कंपनी की टीम ने मरम्मत का कार्य किया और बिजली सप्लाई बहाल की। इसके बाद ट्रांसफार्मर में सुधार कर रात में बिजली आपूर्ति शुरू कर दी गई। आज रविवार को जली हुई केबल बदली गई।
ये भी पढ़ें:
हिंसा के बाद सानोधा गांव में तनावपूर्ण माहौल, ग्वालियर में मिले युवक-युवती को लाने रवाना हुई पुलिस
बिजली कंपनी के कर्मचारियों ने बताया कि ट्रांसफार्मर के पास किसी ने कचरे में आग लगा दी थी। यही आग तारों तक पहुंची और पूरे ट्रांसफार्मर को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे ट्रांसफार्मर के विद्युत तार, ऑयल आदि में आग लग गई और धमाके भी हुए। आगजनी में विद्युत कंपनी को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। वहीं, क्षेत्र के सैकड़ों परिवारों को शनिवार रात और रविवार दिन में कई घंटे बिना बिजली के गुजारने पड़े। स्थिति यह है कि क्षेत्र में रविवार दोपहर एक बजे तक भी बिजली आपूर्ति शुरू नहीं हो पाई थी।
ये भी पढ़ें:
तिरुपति के लड्डुओं में ग्वालियर की मिलावट, CBI ने दाल बाजार के तेल और घी कारोबारियों को किया तलब
इधर, बिजली कंपनी की टीम ट्रांसफार्मर की मरम्मत में लगी हुई है। मरम्मत कार्य कर रही टीम के सदस्यों ने बताया कि आगजनी के कारण ट्रांसफार्मर की सभी केबल जल गई हैं। इन केबल को बदलने में काफी समय लग रहा है। हालांकि, बिजली कंपनी का प्रयास है कि जल्द से जल्द सुधार कार्य कर क्षेत्र की बिजली आपूर्ति शुरू की जा सके।