शाजापुर में खाद नहीं मिलने से नाराज किसानों ने सोमवार सुबह शहर के टंकी चौराहे पर चक्काजाम कर दिया। इसके साथ ही टंकी चौराहे पर बेरछा रोड स्थित खाद वितरण केंद्र के स्टाफ से धक्का-मुक्की भी की। काफी देर यहां हंगामे की स्थिति रही। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल पहुंचा और स्थिति को संभाला। हालांकि पुलिस के पहुंचने के बाद भी किसानों की नाराजगी जाहिर रही और उन्होंने खाद नही मिलने की परेशानी बयां करते हुए जमकर खरीखोटी भी सुनाई।
जिले में खाद न मिलने से किसानों के परेशान होने के मामले आए दिन सामने आ रहे हैं। दूसरी ओर जिम्मेदार विभाग जिले में खाद की पर्याप्त उपलब्धता होने के दावे कर रहे हैं। इन दावों पर अब किसान भी सवाल उठा रहे हैं। किसानों का कहना है कि जब पर्याप्त खाद है तो किसानों को क्यों नही मिल पा रहा। किसानों ने पायलट प्रोजेक्ट के रुप में टोकन के माध्यम से खाद वितरण व्यवस्था पर भी सवाल उठाए। बोले टोकन के नाम पर भी किसान को परेशान किया जा रहा है। किसान खाद वितरण केंद्रों के चक्कर लगाने को मजबूर है।
टंकी चौराहा क्षेत्र में हंगामा होने के बाद मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने किसानों को समझाया और कोतवाली थाने के नजदीक स्थित खाद वितरण केंद्र पर ले जाकर हाथो हाथ खाद बांटा। इससे भी सवाल खड़े हुए। कई किसानों का कहना था कि हंगामा करने पर हाथोहाथ खाद मिल रहा है। पहले हम नियम अनुसार टोकन बनवाकर वितरण केंद्रों पर परेशान हो रहे थे। किंतु कोई सुनवाई करने वाला नही था।
ये भी पढ़ें- MP News: भोपाल में एसआईआर में लापरवाही पर कलेक्टर ने बीएलओ और सुपरवाइजर को निलंबित किया
जिम्मेदार विभागों का दावा है कि जिले में पर्याप्त और बीते वर्षों की तुलना में काफी ज्यादा खाद उपलब्ध है। फिर भी किसानों खाद के लियए परेशान हैं। ऐसे में अफसरों की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। जब खाद उपलब्ध है तो व्यवस्थित वितरण व्यवस्था करके किसानों को सुगम तरीके से खाद क्यों उपलब्ध नही हो पा रहा है।