शाजापुर शहर के आष्टा शुजालपुर रोड पर स्थित एक पेट्रोल पंप पर दोपहिया वाहन सवार तीन युवकों द्वारा पेट्रोल डलवाकर रुपए नही देने और चाकू दिखाकर पेट्रोल पंप कर्मचारी को धमकाने व मारपीट करने का मामला सामने आया है। मामले की पुलिस को शिकायत की गई है। जिस पर पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। पंप पर हुए विवाद का सीसीटीवी फूटेज भी सामने आया है।
शुजालपुर मंडी थाना पुलिस सीसीटीवी वीडियो के आधार पर मामले की जांच कर रहे हैं। पुलिस ने बताया कि आष्टा-शुजालपुर मार्ग पर स्थित हैप्पी फ्यूल्स पेट्रोल पंप विवाद हुआ था। मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 42 एमक्यू 0662 से तीन युवक पेट्रोल लेने आए थे।उन्होंने साै रुपए का पेट्रोल दोपहिया वाहन में डलवाया। पंप कर्मचारी ने पेट्रोल के रुपए मांगे तो युवकों ने पंप कर्मचारी से गाली गलाैज की और उसे धमकाया। बाद में चाकू निकालकर पेट्रोल पंप कर्मचारी पर हमला करने की कोशिश की।इस पर पेट्रोल पंप के अन्य कर्मचारी माैके पर पहुंचे और बीच बचाव किया।
विवाद करने वाले तीनों युवक ग्राम ढाबला घोसी के निवासी बताए जा रहे हैं।पंप संचालक ने युवकों पर 40 हजार छीनने का आरोप भी लगाया है। जिसकी जांच पुलिस कर रही है।पेट्रोल पंप कर्मचारी और मैनेजर का कहना है कि पंप पर युवकों द्वारा विवाद किए जाने का सीसीटीवी वीडियो होने के बावजूद पुलिस ने मामले में तत्काल कार्रवाई नही की। करीब एक घंटे तक थाने में इंतजार करने के बाद पुलिस ने शिकायत दर्ज की।
accident news