{"_id":"67766635a2ea2f31ae0ac5c9","slug":"video-kashapara-ma-patara-ka-jaca-ma-eka-varada-ka-tana-paratayashaya-ka-namakana-kharaja","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : काशीपुर में पत्रों की जांच में एक वार्ड के तीन प्रत्याशियों के नामांकन खारिज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : काशीपुर में पत्रों की जांच में एक वार्ड के तीन प्रत्याशियों के नामांकन खारिज
काशीपुर में नामांकन पत्रों की जांच के बाद काशीपुर में मेयर पद के सभी आठ प्रत्याशियों के नामांकन पत्र वैध पाए गए। वहीं 40 वार्डों के 188 प्रत्याशियों में तीन के नामांकन खारिज कर दिए गए हैं। एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने बताया कि नगर निगम के 40 वार्डों में 188 प्रत्याशियों ने नामांकन जमा किया था। वार्ड 19 के भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम प्रजापति के खिलाफ विलोपन सूची में नाम होने की दो आपत्ति लगाई गई थीं। सुनवाई के बाद उनका नामांकन खारिज कर दिया गया। कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र कश्यप व निर्दलीय अरविंद कुमार का नाम विलोपन सूची में होने के कारण उनके नामांकन भी रद्द हो गया। ऐसे में अब वहां से शिवांश गोले का निर्विरोध पार्षद चुना जाना तय है। बता दें कुल 11 आपत्तियां आई थी, जिसमें दो स्वीकृति की गई बाकी नौ अस्वीकृति की गई। महुआखेड़ा गंज के निर्वाचन अधिकारी सिंचाई विभाग के ईई ऐके जॉन ने बताया कि महुआखेड़ा गंज में नौ वार्ड से 39 सभासद और 10 अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किए गए हैं। किसी पर भी आपत्ति नहीं आई है। सभी नामांकन पत्र जांच में सही पाए गए हैं।
जसपुर में आरओ एसडीएम चतर सिंह चौहान ने बताया कि अध्यक्ष पद पर 16 और सभासद पद पर 131 लोगों ने नामांकन कराया था। बुधवार को स्क्रूटनी के बाद अध्यक्ष पद के दावेदार आबिद हुसैन का नामांकन रद्द कर दिया गया। सभासद पद के वार्ड पांच से मोहिनी शर्मा व रूपवती, वार्ड सात से सानिया परवीन व नासिर हुसैन और वार्ड 14 से रोशन हुसैन के नामांकन रद्द हुए हैं। रद्द हुए अधिकांश आवेदक का 27 अप्रैल 2003 के बाद जन्मे बच्चे का मामला सामने आया है।
महुआडाबरा में अध्यक्ष पद पर 7 और 38 सभासद पद पर मैदान में
आरओ तहसीलदार शुभांगनी सिंह ने बताया कि नगर पंचायत महुआडाबरा से अध्यक्ष पद के लिए आठ और सभासद पद के लिए 42 लोगों ने नामांकन किया था। बुधवार को स्क्रूटनी के बाद अध्यक्ष के निर्दलीय प्रत्याशी ब्रजपाल का पर्चा रद्द हो गया है। सभासद पद के लिए वार्ड तीन से मुख्तार हुसैन व शाहीन परवीन, वार्ड छह से मोहम्मद यामीन और वार्ड सत से रीना देवी का नामांकन निरस्त हुआ है। इस तरह अध्यक्ष पद सात और सभासद पद पर 38 प्रत्याशी रह गए हैं।
बाजपुर अध्यक्ष सीट पर 11 प्रत्याशी
एसडीएम डा. अमृता शर्मा ने बताया कि वार्ड चार से सभासद प्रत्याशी राजबाला के नामांकन पर लगी आपत्ति की सुनवाई की गई। इस दौरान उनका नामांकन स्वीकार कर लिया गया। बाजपुर नगर पालिका के 13 वार्डों के लिए 66 प्रत्याशियों ने नामांकन जमा किए थे। इसमें एक प्रत्याशी का पर्चा खारिज हुआ है। अब 65 नामांकन स्वीकार किए गए हैं। पालिकाध्यक्ष पद के लिए 11 प्रत्याशी के नामांकन स्वीकार किए गए है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।