भाजपा द्वारा निकाली जा रही यूनिटी मार्च के आयोजन को लेकर गुरुवार को जिला भाजपा कार्यालय में प्रेस वार्ता आयोजित की गई। इसमें सागर लोकसभा क्षेत्र की सांसद, भाजपा प्रदेश महामंत्री और उज्जैन संभाग प्रभारी डॉ. लता वानखेड़े ने मीडिया से चर्चा की। मीडिया द्वारा भाजपा में चल रही गुटबाजी को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि अब यह तय किया गया है कि संभाग प्रभारी जिलों में जाकर जहां भी आपसी मतभेद दिखाई देंगे, वहां समन्वय स्थापित कराने का कार्य करेंगे।
दरअसल जिले में लगातार गुटबाजी की स्थिति सामने आ रही है। इसी को लेकर मीडियाकर्मियों ने सवाल किया था कि सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर यूनिटी मार्च निकाला जा रहा है, सबको जोड़ा जा रहा है लेकिन भाजपाई आपस में कब जुड़ेंगे? बाहर से आए लोग ही भाजपा में गुटबाजी करा रहे हैं।
ये भी पढ़ें: MP Weather Today: MP में रिकॉर्डतोड़ ठंड, 12 शहर 10 डिग्री से नीचे, राजगढ़ में सबसे ठंड़ा,आज शीतलहर का अलर्ट
पहले तो सांसद डॉ. वानखेड़े ने गुटबाजी से इंकार किया लेकिन जब उन्हें कुछ उदाहरण दिए गए तो उन्होंने कहा कि एक परिवार होता है, उसमें बहुत सारे लोग होते हैं। थोड़े-बहुत मनमुटाव हो जाते हैं, बर्तन खड़कते हैं। हमारा पहला काम ही समन्वय बनाना है। हम सब जानते हैं कि जब चार लोग साथ रहते हैं तो कुछ न कुछ मनमुटाव हो ही जाते हैं लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि किसी के प्रति दुर्भावना है।
सांसद डॉ. वानखेड़े ने भाजपा कार्यालय में जिला स्तरीय बैठक को भी संबोधित किया। बैठक में विधायक अरुण भीमावद, भाजपा जिला अध्यक्ष रवि पांडे सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक में यूनिटी मार्च के आयोजन को लेकर विस्तृत चर्चा की गई और पदाधिकारियों को उनकी जिम्मेदारियां सौंपी गईं।