शाजापुर जिले के शुजालपुर के समीप नरोला तालाब की नहर पर बना पुल सोमवार दोपहर उस समय क्षतिग्रस्त हो गया, जब एक डंपर उसके ऊपर से गुजर रहा था। पुल का स्लैब अचानक ढह गया, लेकिन गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। घटना की जानकारी मिलते ही सिंचाई विभाग की टीम मौके पर पहुंची और निरीक्षण किया।
ये भी पढ़ें:
लॉजिस्टिक हब, राजा भभूत सिंह की प्रतिमा और तहसीलदारों के कार्य विभाजन पर हो सकते हैं फैसले
जानकारी के अनुसार यह पुल नरोला तालाब से लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर स्थित है और ग्रामीणों के नियमित आवागमन का मार्ग है। इसका निर्माण करीब 25 वर्ष पूर्व हुआ था। घटना के समय तालाब की मरम्मत के लिए डंपर मिट्टी लेकर आ-जा रहे थे। तभी पुल से गुजरते समय एक डंपर के भार से स्लैब टूट गया, जिससे यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। सिंचाई विभाग के उपयंत्री बालकृष्ण श्रीवास्तव के नेतृत्व में पहुंची टीम ने पुल का निरीक्षण किया और स्लैब ढहने के कारणों की जांच शुरू की। उन्होंने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर शीघ्र ही मरम्मत कार्य शुरू किया जाएगा ताकि मार्ग को फिर से चालू किया जा सके।
ये भी पढ़ें:
मध्य प्रदेश में आज भी जारी रहेगा बारिश का दौर, 38 जिलों में अलर्ट, अगले 4 दिन ऐसा ही रहेगा मौसम
इधर, ग्रामीणों में इस बात को लेकर चर्चा है कि भगवान की कृपा से बड़ा हादसा टल गया, क्योंकि यदि उस समय कोई यात्री वाहन पुल से गुजरता, तो जानमाल की भारी क्षति हो सकती थी। फिलहाल यातायात को वैकल्पिक मार्गों से संचालित किया जा रहा है। ग्रामीणों ने मांग की है कि पुल की मरम्मत शीघ्रता से और गुणवत्तापूर्ण तरीके से कराई जाए, ताकि बरसात में आवागमन में कोई बाधा न आए।