Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Shikhar Dhawan arrived at the court of Baba Mahakal with his family and performed puja in Nandi Hall.
{"_id":"68e2428947fa05b73100de6f","slug":"shikhar-dhawan-arrived-at-the-court-of-baba-mahakal-with-his-family-and-performed-puja-in-nandi-hall-2025-10-05","type":"video","status":"publish","title_hn":"परिवार के साथ बाबा महाकाल के दरबार पहुंचे शिखर धवन, नंदी हॉल में बैठकर की पूजा-अर्चना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
परिवार के साथ बाबा महाकाल के दरबार पहुंचे शिखर धवन, नंदी हॉल में बैठकर की पूजा-अर्चना
Video Desk Amar Ujala Published by: अंजलि देवी Updated Sun, 05 Oct 2025 03:34 PM IST
भारतीय क्रिकेट टीम के वरिष्ठ खिलाड़ी शिखर धवन ने प्रातःकाल श्री महाकालेश्वर मंदिर मे भस्म आरती में सम्मिलित हुए जहां भगवान श्री महाकालेश्वर के दर्शन एवं आशीर्वाद प्राप्त किया। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के सहायक प्रशासक आशीष फलवाडिया ने बताया कि भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी शिखर धवन दूसरी बार बाबा महाकाल के दर्शन करने के लिए परिवार सहित मंदिर आए थे.. जहां उन्होंने नंदी हॉल से बाबा महाकाल की दिव्य आरती के दर्शन किए और उसके बाद बाबा महाकाल का पूजन अर्चन भी किया। इस दौरान शिखर धवन पूरी तरह बाबा महाकाल की भक्ति में ली नजर आए उन्होंने भगवा वस्त्र पहन रखे थे। साथ ही माथे पर जय श्री महाकाल का तिलक लगाने के साथ ही वह कभी ताली बजाकर तो कभी जय श्री महाकाल का उद्घोष कर बाबा महाकाल की भक्ति में लीन दिखाई दिए। भस्म आरती में बाबा महाकाल के निराकार से सरकार स्वरूप के दर्शन करने के बाद शिखर धवन ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि वह दूसरी बार बाबा महाकाल के दर्शन करने आए हैं। यहां आकर उन्हें बहुत अच्छा लगता है एशिया कप में भारत को मिली जीत पर उन्होंने कहा कि बाबा महाकाल का आशीर्वाद सभी पर बना रहे बस ऐसी ही मेरी कामना है उन्हीं के आशीर्वाद से सब काम सफल हो रहे हैं।
बता दें कि शिखर धवन भारत के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर है। वह एक बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज और सामयिक दाएं हाथ के ऑफब्रेक गेंदबाज है। जिन्हें अक्सर गब्बर कहा जाता है। धवन भारतीय टीम के पूर्व कप्तान रह चुके है । इन्हें सर्वश्रेठ क्रिकेट खिलाड़ी के लिए वर्ष 2021में अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। नवंबर, 2004 में दिल्ली के लिए अपने प्रथम श्रेणी कैरियर की शुरुआत की। धवन इंडियन प्रीमियर लीग में Sunrisers हैदराबाद के खिलाड़ी और कप्तान रह चुके हैं। वह 12 अगस्त 2013 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत के लिए 150 गेंदों में 248 रन बनाए थे जब उन्होंने एक सूची एक मैच में दूसरा सर्वोच्च स्कोर दर्ज की गई।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।