सीधी के अमिलिया थाना क्षेत्र के सोनवर्षा बाजार की एक दुकान में चोरी हुई। यहां ग्राहक बनकर दो महिलाएं आईं। इन्होंने दुकानदार को बातों में उलझाकर अलमारी से महंगी साड़ियां पार कर दीं। ये पूरी वारदात दुकान में लगे CCTV कैमरे में साफ-साफ कैद हो गई, जिसकी वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इस मामले की शिकायत पुलिस से की गई है।
ये भी पढ़ें-सीधी में बड़े ने दांत से चबाकर काट दिया छोटे भाई का गुप्तांग, हालत गंभीर; गुस्से की वजह कर देगी हैरान
दुकानदार राजू द्विवेदी ने बताया कि गुरुवार दोपहर करीब 4 बजे दो महिलाएं दुकान में पहुंचीं। सामान्य ग्राहकों की तरह साड़ी देखने लगीं। उनमें से एक महिला ने बातचीत में दुकानदार को उलझाए रखा, जबकि दूसरी महिला ने मौका देखते ही अलमारी से एक कीमती साड़ी निकाल ली और बैग में छिपा ली। दोनों महिलाएं वारदात को अंजाम देने के बाद आराम से दुकान से निकल गईं।
ये भी पढ़ें-सर्पदंश से महिला की मौत के बाद अस्पताल में हंगामा और मारपीट, डॉक्टरों ने रोका काम, दो गिरफ्तार
चोरी का पता चलने पर राजू द्विवेदी ने तत्काल थाना अमिलिया पहुंचकर घटना की शिकायत दर्ज कराई। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी राकेश बैस ने कहा कि शिकायत प्राप्त हो गई है, CCTV फुटेज की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय व्यापारियों में इस घटना को लेकर नाराजगी है और दुकानदारों ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग की है।