सीधी जिले के संजय टाइगर रिजर्व के बस्तुआ रेंज में सोमवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया। सुबह करीब पांच बजे जंगल में भैंस चरा रहे ग्रामीणों पर एक जंगली भालू ने अचानक हमला कर दिया, जिसमें दो ग्रामीणों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक ग्रामीण ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हमले में चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं।
मौके पर मारे गए लोगों की पहचान बब्बू पिता गोपाल यादव और दीनबन्धु साहू के रूप में हुई है। अस्पताल में संतोष पिता बब्बू यादव ने दम तोड़ दिया। वहीं घायल ग्रामीणों में मनीष पिता दीनबन्धु साहू, तेजस्वी पिता रामा सिंह समेत दो अन्य लोग शामिल हैं। सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां कुछ की हालत नाजुक बनी हुई है।
ये भी पढ़ें- पर्यटकों की बाघ जैसी छलांग, 2024-25 में बना रिकॉर्ड; पांच साल में कमाए इतने करोड़
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ग्रामीण रोजाना की तरह जंगल में अपनी भैंसें चरा रहे थे, तभी एक जंगली भालू ने अचानक हमला कर दिया। हमले में एक भैंस भी गंभीर रूप से घायल हुई। भयावह परिस्थिति में जान बचाने के लिए ग्रामीणों ने एकजुट होकर लाठी-डंडों से भालू का मुकाबला किया और अंततः उसे मौत के घाट उतार दिया।
घटना के बाद पूरे गांव में भय का माहौल है। ग्रामीणों ने वन विभाग से क्षेत्र में गश्त बढ़ाने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न दोहराई जाएं। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें- बांधवगढ़ नेशनल पार्क में दिखी दुर्लभ सिवेट कैट, इसके खाए बीज से तैयार होती है विश्व की सबसे महंगी कॉफी
थाना मड़वास प्रभारी भूपेश बैस ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि भालू के हमले में तीन लोगों की मौत हो गई है, चार घायल हैं, और भालू की भी मौत हुई है। मामले की विस्तृत जांच जारी है। वन विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि जंगल में अकेले न जाएं और पूरी सतर्कता बरतें, क्योंकि यह क्षेत्र वन्यजीवों की सक्रियता वाला है।
Next Article
Followed