सीधी जिले के चुरहट थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह पुराने जमीन विवाद में सुशील त्रिपाठी, रामकुमार त्रिपाठी और ओमप्रकाश शुक्ला ने कथित रूप से सरोज तिवारी और प्रिया तिवारी पर लाठी-डंडों से बर्बरतापूर्वक हमला कर दिया। घटना का वीडियो बुधवार सुबह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसमें महिलाएं और बेटियां पिटती नजर आ रही हैं। हमले के दौरान बचाने आए लोगों पर भी प्राणघातक वार किए गए।
पीड़ित पक्ष का कहना है कि जिस जमीन को लेकर विवाद हुआ था, उसका फैसला पहले ही एसडीएम कोर्ट से उनके पक्ष में हो चुका है। इसके बावजूद आरोपियों ने हमला किया और बाद में झूठी FIR दर्ज करा दी। सरोज तिवारी का आरोप है कि थाना प्रभारी ने उनसे 25,000 की मांग की थी, जो न देने पर उनके खिलाफ ही मामला दर्ज कर दिया गया।
ये भी पढ़ें:
पूर्व प्रेमी का धोखा, ससुराल पक्ष का जुल्म, फिर नवविवाहिता ने चुनी मौत, 10 महीने जो झेला वो हिला देगा
वीडियो में साफ दिख रहा है कि सुशील त्रिपाठी, रामकुमार त्रिपाठी और ओमप्रकाश शुक्ला ही मारपीट कर रहे हैं, जबकि दूसरे पक्ष के लोग हाथ भी नहीं उठा रहे। पीड़ितों का आरोप है कि पुलिस ने एकतरफा कार्रवाई करते हुए बचाव पक्ष के लोगों को ही आरोपी बना दिया।
ये भी पढ़ें:
पूर्व प्रेमी का धोखा, ससुराल पक्ष का जुल्म, फिर नवविवाहिता ने चुनी मौत, 10 महीने जो झेला वो हिला देगा
मामले में थाना प्रभारी दीपक सिंह बघेल से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से आवेदन मिलने पर मारपीट का केस दर्ज किया गया है। उनका कहना है कि वीडियो मुझे बाद में दिखा है, जिसकी जांच के बाद आगे की कार्रवाई होगी।