मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में यूरिया खाद की भारी किल्लत से किसान बेहाल हैं। सुबह से शाम तक सहकारी समितियों के गोदामों पर लंबी कतारों में खड़े रहने के बावजूद किसानों को खाद नहीं मिल रही। हालात इतने बिगड़े कि खाद मांग रहे किसानों पर पुलिस ने लाठियां बरसाईं और गालियां दीं। परेशान किसान कलेक्टर कार्यालय पहुंचे, जहां से भी उन्हें खदेड़ दिया गया।
मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में एक बोरी खाद के लिए जिले में हाहाकर मचा है, अन्नदाता बेहाल हैं। सुबह से लेकर साम तक लंबी कतारें में लगकर खाद के लिए संघर्ष कर रहें हैं। हद तो तब हो गई जब पुलिस ने इन पर लाठियां बरसा दीं। खाद नहीं मिली तो अन्नदाता परेशान होकर कलेक्टर के पास पहुंचे, लेकिन वहां से भी पुलिस ने उन्हें खदेड़ कर बाहर कर दिया। खैराही गांव के किसान अंजनी पाण्डेय बताते हैं कि जिले में खाद की किल्लत है। ऐसे में फसलें सूख रही हैं। अगर समय पर खाद नहीं मिली तो किसानों को भारी नुकसान होगा। फसलें बर्बाद हो जाएगी।
ये भी पढ़ें:
कब्जा मुक्त कार्रवाई के बाद इमामबाड़ा की सुरक्षा में तैनात जवान, वाहनों के प्रवेश पर लगाया प्रतिबंध
सिंगरौली जिले में यूरिया खाद की भारी किल्लत हो गई है। हालात इतने बिगड़ गए हैं कि हजारों अन्नदाता सहकारी समितियों के गोदाम में लंबी कतार में लगकर खाद के लिए संघर्ष कर रहें हैं। अंत में उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ रहा है, क्योंकि जिले में यूरिया खाद का स्टॉक खत्म हो गया है। हालांकि जिला प्रशासन का दावा है कि जल्द ही यूरिया का नया स्टॉक जिले में पहुंच जाएगा और किसानों को खाद उपलब्ध हो सकेगी। जिले के सहकारिता विभाग के अपर आयुक्त पी के मिश्रा ने बताया कि जिले में 9 मीट्रिक टन यूरिया का वितरण हो चुका है, अतरिक्त खाद की मांग की गई है। जल्द ही जिले में नया स्टॉक जिले में पहुंच जाएगा और किसानों को खाद आसानी से मिल सकेगी।