प्रदेश के सिंगरौली जिले के चितरंगी इलाके में सोमवार आधी रात को एक दर्दनाक हादसा हो गया। मजदूरों को लेकर लौट रहा पिकअप वाहन बेकाबू होकर पलट गया। वाहन में सवार आठ लोगों में से चार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि चार गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को चितरंगी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं सिंगरौली के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।
घटना सिंगरौली जिले के गढ़वा थाना क्षेत्र के झरकटा पहाड़ के पास की है, जहां बीती रात को मजूदरों से भरा पिकअप वाहन बेकाबू होकर खाई में जा गिरा। हादसे में चार की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए। ये सभी मजदूर धान काटने के लिए यूपी गए हुए थे और घर वापस लौट रहे थे तभी हादसे का शिकार हो गए।
ये भी पढ़ें- रेत माफियाओं के हौसले बुलंद, जहां की थी पटवारी और ASI की हत्या, उसी जगह अब रेंजर को बेरहमी से पीटा
मृत मजदूरों की हुई पहचान
हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान शीलू पिता लक्षनधारी, अमरपाल पिता राम सूरत बैगा, लाल कुमार पिता राजकारण और सूरज लाल बैगा के रूप में हुई है। इन्होंने घटनास्थल पर ही जान गंवा दी थी। वहीं, संतोष कुमार पिता ददई बैगा, अमरेश कुमार, ननकू केवट सहित एक अन्य गंभीर रूप से घायल है। मरने वाले में तीन लोग चितरंगी जिला सिंगरौली के निवासी हैं, जबकि एक व्यक्ति सोनभद्र उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। घटना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। मृतकों को पोस्टमॉर्टम के लिए चितरंगी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, वहीं घायलों का चितरंगी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार किया जा रहा है। घटना के बाद पूरे इलाके में मातम पसर गया है।