{"_id":"6867a7b89d559cc9a004000a","slug":"rescue-of-girl-students-tikamgarh-news-c-1-1-noi1349-3130212-2025-07-04","type":"video","status":"publish","title_hn":"Tikamgarh News: छात्रावास में फंसी छात्राओं का किया गया रेस्क्यू, डूबी बाइक पर श्वान की तस्वीर हुई वायरल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Tikamgarh News: छात्रावास में फंसी छात्राओं का किया गया रेस्क्यू, डूबी बाइक पर श्वान की तस्वीर हुई वायरल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, टीकमगढ़ Published by: टीकमगढ़ ब्यूरो Updated Fri, 04 Jul 2025 10:35 PM IST
टीकमगढ़ शहर में बीती रात्रि से मूसलाधार बारिश हो रही है, जिसके चलते जहां शहर का जनजीवन अस्त-व्यस्त है। कॉलोनी में पानी भर जाने के कारण घरों में भी पानी घुस गया है। टीकमगढ़ शहर के कलेक्टर बंगला के पास बने सरकारी छात्रावास जहां पर करीब 25 छात्राएं थीं अचानक तेज होने के चलते पानी भी छात्रावास में घुस गया। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और 25 छात्राओं का रेस्क्यू किया गया। टीकमगढ़ कलेक्टर विवेक का कहना है कि सूचना मिलते ही एसडीआरएफ टीम और पुलिस प्रशासन को भेजा गया था, जिसमें सभी छात्राओं को सकुशल बाहर निकाल लिया है।
बता दें कि बीती रात्रि से मूसलाधार बारिश के चलते टीकमगढ़ शहर का सिविल लाइन इलाका तालाब में तब्दील हो चुका है। सिविल लाइन में बनी एक दर्जन से अधिक कॉलोनी में पानी भरा हुआ है और यह पानी घरों में घुस गया है। इसके बचाव के लिए टीकमगढ़ कलेक्टर ने तीन टीमों का गठन किया है, जिसमें टीकमगढ़ एसडीएम, एसडीआरएफ और राजस्व के साथ-साथ नगर पालिका की टीम लगातार निगरानी कर रही है।
कुत्ते की तस्वीर हुई वायरल
टीकमगढ़ शहर की कौशलपुरी कॉलोनी में जब घरों में पानी भर गया और निकलने को जगह नहीं बची तो कॉलोनी में खड़ी पानी में बाइक पर कुत्ता बैठ गया, जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है और सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह के कैप्शन लगाकर के नगर पालिका के ऊपर कमेंट कर रहे हैं।
टीकमगढ़ शहर के कौशलपुरी कॉलोनी के रहने वाले रामकुमार ने बताया कि समय रहते नगरपालिका ने बरसात के पहले कोई तैयारी नहीं कि जिस कारण से अपनी कॉलोनी के बाहर नहीं निकल पाया और तेज बारिश होने के कारण अपनी कॉलोनी में भर गया और लोग परेशान हो रहे हैं अगर समय की पहली नगर पालिका ने तैयारी कर ली होती वह स्थिति नहीं बनती।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।