डिजिटल इंडिया के दौर में बुंदेलखंड से दिल दहला देने वाली तस्वीर सामने आई है। टीकमगढ़ जिले के खरगापुर ब्लॉक के मातोल गांव में रविवार सुबह 79 वर्षीय बुजुर्ग रामस्वरूप तिवारी का अंतिम संस्कार बारिश के बीच पॉलिथीन लगाकर करना पड़ा, क्योंकि गांव में मुक्तिधाम तक नहीं है।
शनिवार रात बुजुर्ग का निधन हुआ था। रविवार सुबह अंतिम संस्कार के लिए ग्रामीणों ने इंतजार किया कि बारिश थमे, लेकिन पानी रुकता न देख खुले आसमान के नीचे पॉलिथीन लगाकर चिता जलाई गई। तेज बारिश से शरीर पंचतत्व में विलीन नहीं हो पाया और तीन बार प्रयास करना पड़ा।
ये भी पढ़ें- रिटायर्ड DSP को जमीन पर पटककर पीटा, पत्नी-बेटों ने रस्सी से बांधकर घसीटा, कपड़े भी उतारे; जानें क्यों
ग्रामीणों का कहना है कि आजादी के 79 वर्ष बाद भी पंचायत में मुक्तिधाम या टीन शेड नहीं है। कई बार सरपंच और सचिव से मांग की गई, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीणों को हर बार बारिश, गर्मी और सर्दी में अंतिम संस्कार के दौरान भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
मामले पर कलेक्टर विवेक श्रोतिय ने संज्ञान लेते हुए जनपद पंचायत सीईओ को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि दो दिन में काम शुरू होगा और हर पंचायत में अंतिम संस्कार के लिए टीन शेड लगाने का प्रयास किया जाएगा।
Next Article
Followed